Bangladesh News Update Today: उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा था बांग्लादेश, पीएम मोदी ने पूरा किया ‘सपना’
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं। हालांकि, भारत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इतना ही नहीं, यूनुस चीन दौरे पर जाने से पहले भारत आना चाहते थे, लेकिन भारत ने इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
Bangladesh News Update Today: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस पिछले कई दिनों से भारत की ओर देख रहे हैं। यूनुस जानते हैं कि भारत से रिश्ते खराब करके ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रहा जा सकता। यही वजह है कि वह बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करना चाहते हैं। हालांकि भारत ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। इतना ही नहीं यूनुस चीन जाने से पहले भारत आना चाहते थे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। अब इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर यूनुस और बांग्लादेश को थोड़ी राहत दी है। दरअसल पीएम मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर यूनुस को पत्र लिखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनुस को पत्र लिखकर पड़ोसी देश के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 1971 के मुक्ति संग्राम की भावना नई दिल्ली और ढाका के बीच संबंधों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश बनी हुई है। पीएम मोदी ने यूनुस को लिखा, बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की भावना हमारे संबंधों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश बनी हुई है, जो कई क्षेत्रों में फली-फूली है और हमारे लोगों को ठोस लाभ पहुंचा रही है।
पढ़े : भारत ने अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट को पक्षपाती बताया, रिपोर्ट को किया खारिज
पीएम मोदी ने क्या लिखा?
पीएम मोदी ने लिखा, हम शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अपनी साझा आकांक्षाओं और एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति आपसी संवेदनशीलता के आधार पर इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद नई दिल्ली और ढाका के बीच संबंध तनाव में आ गए थे। भारी विरोध के बाद हसीना भारत भाग गईं और यूनुस ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार का पद संभाला।
भारतीय सेना ने 1971 में स्वतंत्र बांग्लादेश बनाने में मदद की थी। शेख मुजीबुर रहमान ने 26 मार्च 1971 को पाकिस्तान से बांग्लादेश की स्वतंत्रता की घोषणा की, जिसके परिणामस्वरूप युद्ध हुआ और नए राष्ट्र का जन्म हुआ।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
क्या बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में मुलाकात होगी?
पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन 3-4 अप्रैल को होगा। यूनुस पीएम मोदी से बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन भारत की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसदीय समिति को बताया था कि बांग्लादेश की अपील पर विचार किया जा रहा है।
उधर, यूनुस चीन की यात्रा पर हैं। लेकिन इस यात्रा से पहले वे भारत आना चाहते थे। यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि हमने वास्तव में अपनी रुचि दिखाई और पिछले साल दिसंबर में ही यूनुस की भारत की द्विपक्षीय यात्रा के लिए भारतीय पक्ष से अनुरोध किया था। यह उनकी चीन यात्रा को अंतिम रूप दिए जाने से कुछ सप्ताह पहले किया गया था। दुर्भाग्य से, हमें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। यूनुस चार महीने में चीन की यात्रा करने वाले दक्षिण एशिया के दूसरे नेता हैं। उनसे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दिसंबर 2024 में चार दिवसीय यात्रा पर चीन गए थे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
क्या है बांग्लादेश पर भारत का रुख?
भारत बांग्लादेश को ज्यादा महत्व देने के मूड में नहीं दिख रहा है। वह समय-समय पर उसे संदेश भेजता रहा है। बुधवार को ही विदेश मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया कि अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को स्वीकार न करने के अलावा बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना सरकार के पतन के बाद हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के पैमाने और प्रकृति को भी कमतर आंकने की कोशिश की है। मंत्रालय ने पड़ोसी देश में इस्लामी शासन स्थापित करने की विचारधारा को बढ़ावा देने वाले चरमपंथी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे राजनीतिक शून्य का भी जिक्र किया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV