Live Updateन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Disha Patani Stunning Look: ओय होय होय! ऑफ शोल्डर टॉप और डेनिम जीन्स में दिशा पाटनी ने ढाया कहर, स्टनिंग लुक ने मचाई सनसनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने ग्लैमर को लेकर चर्चाओं में बनी ही रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जिसमें वो ब्लू कलर (blue colour) के ऑफ शोल्डर टॉप और डेनिम जीन्स में नजर आ रही हैं. इस आउटफिट में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैंस को उनका स्टनिंग लुक (Stunning Look) बहुत पसंद आ रहा है

Disha Patani Stunning Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) के फैशन सेंस से हर कोई वाकिफ है। वह हमेशा ही अपने बोल्ड सिल्हूट्स से इम्प्रेस करती हुई नजर आती हैं। उन्हें हर तरह के कपड़ों में सिर्फ देखा ही नहीं बल्कि पसंद भी किया जाता है। यही कारण है कि दिशा अपनी फिट फिगर को फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। यहां तक कि इस हसीन बाला जिस तरह से कॉन्फिडेंस के साथ सेक्सी कपड़ों को कैरी करती हैं, उससे लाखों-करोड़ों लड़कियां इंस्पायर होती हैं।

पढ़ें :   श्रेया घोषाल ने दिया संदेश दिया कहा, “मैं वापस आ गई हूं!”   फरवरी में हो गया था एक्स (x) अकाउंट हैक अब हुआ बहाल

अदाकारा ने टफ वर्कआउट से अपनी ऐसी बॉडी बनाई है, जिसमें उनकी कर्वी फिगर से लेकर टोन्ड ऐब्स भी फ्लॉन्ट होते हुए दिखाई देते हैं। दिशा का ऐसे ही एक लुक की झलक हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें वह सुपर हॉट लग रही हैं।

Read More At: जैकलीन फर्नांडिस पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां ने दुनिया को कहा अलविदा

ऑफ-शोल्डर टॉप में दिशा

दिशा को ब्लू कलर के टॉप और रिप्ड जींस में देखा गया हैं, जिसमें वह बहुत ही हॉट नजर आ रही हैं। हसीना की इन किलर फोटोज के सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है। दरअसल, अदाकारा ने जिस कॉरसेट स्टाइल ब्लैक टॉप को पहना था, उसका पैटर्न स्ट्रैपलेस था। वहीं यह टॉप बॉडी के साथ इतना परफेक्टली फिट था, जो दिशा की साइड कर्व्स हाईलाइट करने का काम कर रहा था।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

लग्जरी बेल्ट ने खींचा ध्यान

दिशा ने अपने इस टॉप के साथ जिस जींस को वेअर किया था, वह काफी सेक्सी लग रही थी।

अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए दिशा ने मिनिमल मेकअप, कोहल्ड आईज, ग्लौसी लिप्स के साथ बालों को खुला छोड़ा था।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Show More

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button