PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने बनारस को दिया 3880 करोड़ का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए। अपने 50वें काशी दौरे में पीएम राजातालाब के मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 3884.18 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एनएच पर अंडरपास टनल यूनिटी मॉल समेत कुल 2255.05 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं।
PM Modi Varanasi Visit: आज यानी शुक्रवार 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए। काशी की अपनी 50वीं यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने राजातालाब के मेहंदीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया।
अपने ढाई घंटे के प्रवास के दौरान उन्होंने काशी को 3,884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात दी। इसके अलावा उन्होंने 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एनएच पर अंडरपास टनल, यूनिटी मॉल समेत 2,255.05 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पीएम ने दिया आयुष्मान कार्ड
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मंच से ही तीन जीआई उत्पादों के प्रमाण पत्र और 70+ आयु वर्ग के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। बनास डेयरी से जुड़े प्रदेश के 2.70 लाख दुग्ध उत्पादकों को 106 करोड़ रुपये का बोनस ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
वाराणसी के बाद ग्वालियर गए पीएम मोदी
प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम सुबह करीब 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरें। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से राजातालाब के मेहंदीगंज में बने हेलीपैड पर आएं और कार से जनसभा स्थल पहुंचें। जनसभा और लोकार्पण-शिलान्यास के बाद पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV