PM Modi Varanasi Visit Today: सीएम योगी ने पीएम मोदी के प्रति ऐसे जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी के विकास की यात्रा अद्भुत रही है। महाकुंभ के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार जताया। काशी में हुए विकास कार्यों, महाकुंभ की सफलता, जीआई टैग वाले उत्पादों, आयुष्मान भारत योजना, वय वंदना योजना और बनारस डेयरी पहल पर चर्चा हुई।
PM Modi Varanasi Visit Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ के बाद अपने संसदीय क्षेत्र काशी के पहले आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पिछले 11 वर्षों में काशी ने जो विकास किया है, उसे देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु नई काशी और उसके नए स्वरूप को देखने आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में काशी का स्वरूप सभी ने बदला हुआ देखा है। यह वही काशी है जो अपनी संकरी गलियों और जाम के लिए जानी जाती थी। काशी प्राचीन काल से शिक्षा का केंद्र रही है, लेकिन शिक्षा के केंद्रों के साथ-साथ स्वास्थ्य, पर्यटन और कनेक्टिविटी के लिए पिछले 11 वर्षों में यहां 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं आई हैं।
उन्होंने कहा कि आज भी काशी में करीब 4000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राधा-कृष्ण की लीलाओं से ओढ़ा हुआ शॉल तथा स्मृति चिन्ह के रूप में वाराणसी के जीआई टैग्ड काष्ठकला से निर्मित कमल छत्र भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
पढ़े : मोदी का अर्धशतकीय दौरा, विकास पूरा! योगी-मोदी की जोड़ी, देश के लिए उप-‘योगी’
महाकुंभ के दौरान काशी में जुटे थे 3 करोड़ श्रद्धालु
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के साथ ही दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला काशी आगमन है। काशी इस दिव्य और भव्य महाकुंभ की साक्षी भी बनी। देश और दुनिया से आने वाला हर श्रद्धालु पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस नई काशी और बाबा विश्वनाथ की पावन धरती को नए स्वरूप में देखने के लिए आतुर था।
45 दिनों तक चले इस आयोजन के अवसर पर काशी में भी भव्य जनसैलाब देखने को मिला और इस दौरान 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आए और बाबा विश्वनाथ के पावन धाम के दर्शन कर पुण्य के भागी बने। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में महाकुंभ की सफलता, इसकी भव्यता और इसकी दिव्यता नई ऊंचाइयों को छूती नजर आई।
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने बनारस को दिया 3880 करोड़ का तोहफा
यह सब प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों तथा सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देशों के अनुपालन से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के बाद मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने वाला हर श्रद्धालु अभिभूत महसूस कर रहा है। आज नमामि गंगे परियोजना की सफलता के कारण ही महाकुंभ भी सफल हुआ है।
काशी और उत्तर प्रदेश के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी और उत्तर प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रयास सफल हुए हैं। काशी और उसके आस-पास के जिलों को अब तक सबसे अधिक जीआई टैग मिले हैं और उत्तर प्रदेश देश में जीआई टैग के मामले में नंबर वन स्थान प्राप्त कर रहा है। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा 21 नए जीआई टैग प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जा रहे हैं।
ये प्रयास स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए किए गए हैं।इतना ही नहीं, गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में आयुष्मान भारत एक मील का पत्थर साबित हुआ है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
देश में 50 करोड़ से अधिक और उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिला है। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अब 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग को वय वंदना योजना कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई है और काशी में अब तक 50,000 से अधिक बुजुर्गों ने यह कार्ड बनवा लिया है।
बनास डेयरी के माध्यम से किसानों और पशुपालकों को जोड़ने का अभिनव कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजना बनास डेयरी के माध्यम से यहां के किसानों और पशुपालकों को जोड़ने के लिए अभिनव कार्य किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत काशी में बनास डेयरी की इस यूनिट से जुड़कर मूल्य संवर्धन के माध्यम से लाभांश अर्जित कर रहे पशुपालकों को आज प्रधानमंत्री द्वारा बोनस भी प्रदान किया जा रहा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी की इन सभी योजनाओं के लिए, चाहे वो पर्यटन से जुड़ी हों, शिक्षा से जुड़ी हों, स्वास्थ्य से जुड़ी हों, कनेक्टिविटी से जुड़ी हों या फिर किसानों और कारीगरों से जुड़ी हों, मैं इन सबके लिए आपकी अपनी काशी में, काशी की जनता की तरफ से और प्रदेश की जनता की तरफ से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV