Top International News: PM मोदी पर राहुल गांधी का जुबानी वार, कहा, ‘ट्रंप ने गले नहीं लगाया टैरिफ लगा दिया’
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रंप से मोदी की दोस्ती.और अमेरिका के टैरिफ प्लान के असर पर बोलते हुए कहा है कि भारत अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ मुद्दे को बड़ी समझदारी से संभाल रहा है.भारत का ध्यान इस बात पर है कि अमेरिका के साथ कैसे व्यापार को ढाई गुना तक बढ़ाया जाए
Modi-Rahul Gandhi News: PM मोदी पर राहुल गांधी का जुबानी वार, ‘ट्रंप ने, नया टैरिफ गले नहीं लगाया.: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती जग जाहिर है.पीएम मोदी ट्रंप से जब –जब मिले गर्मजोशी से मिले.मोदी ये बात खुद भी कह चुके हैं कि वो जब पहली बार ट्रंप से मिले.तो सारे प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप ने उनका स्वागत किया था.अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चर्चा इस बात की भी होती है कि मोदी और ट्रंप दोनों ही पक्के वाले देश प्रेमी हैं.दोनों ही अपने देश की तरक्की के बारे में सोचते हैं.और दोनों ही नेताओं की अपने-अपने देश में लोकप्रियता शिखर पर है.लेकिन अब जब ट्रंप ने टैरिफ के जरिए दुनिया के व्यापार को प्रभावित किया.तो ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की दोस्ती.और दोनों ही नेताओं की देश के लिए व्यापारिक महत्वाकांक्षाओं पर बात होने लगी.भारत में मुख्य विपक्षी पार्टी नेता राहुल गांधी ने तो और भी आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर कई सवाल दाग दिए.
ALSO READ: यूएसडीए मुख्यालय डीसी में बंद, हजारों कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, रिपोर्ट
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष किया.राहुल ने कहा.कहां गई दोस्ती और अब बोलते क्यों नहीं.भले ही विपक्षियों के लिए मोदी को घेरने का मौका मिला हो लेकन ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया तब व्हाइट हाउस का ये बयान आया कि भारत अमेरिका पर 52 फीसदी टैरिफ लगाता है.इस तरह देखें तो दोनों देशों की व्यापार को लेकर अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा अलग और और लीडर्स की दोस्ती एक तरफ.
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रंप से मोदी की दोस्ती.और अमेरिका के टैरिफ प्लान के असर पर बोलते हुए कहा है कि भारत अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ मुद्दे को बड़ी समझदारी से संभाल रहा है.भारत का ध्यान इस बात पर है कि अमेरिका के साथ कैसे व्यापार को ढाई गुना तक बढ़ाया जाए. यानी भारत का जोर इस बात पर है कि कैसे दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी को बरकरार ही न रखा जाए बल्कि इसे ब़ढाया भी जाए.भारत और अमेरिका के आपसी व्यापारिक समझौते को चीन और अमेरिका के सापेक्ष समझें तो.अभी अमेरिका ने चीन पर 125 फीसदी तक टैरिफ लगाया है जबकि भारत पर 26 फीसदी.इधर भारत लगातार व्यापारिक समझौतों की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ देखे सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी चीन अमेरिका से टैरिफ को लेकर भिड़ा है.
पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती के बीच.दोनों के एजेंडे की बात करें तो दोनों ही नेताओं के एजेंडे में निवेश, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी हैं.भारत में मोदी लगातार तीसरी बार पीएम के पद पर हैं तो उधर.हाल ही में ट्रंप को अमेरिकियों ने दूसरी बार राष्ट्रपति चुना है.और जब से ट्रंप अमेरिका की सत्ता में लौटे भारत की उम्मीदं व्यापार को लेकर और भी बढ़ीं.जाहिर है इजह वजह पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती ही है.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV