Murshidabad Violence Updates: मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 200 दंगाई गिरफ्तार, कई परिवार घर लौटे, जानें अब कैसे हैं हालात?
पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में शुक्रवार से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के कारण मुर्शिदाबाद में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अब हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 200 को पार कर गई है। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जावेद शमीम ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
Murshidabad Violence Updates: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंसा जारी है। इसके बाद अब स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि, बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 200 को पार कर गई है।
भांगर, मिनाखा, संदेशखली और ढाका से आईएसएफ कार्यकर्ता और स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन के लिए रामलीला मैदान जा रहे थे। रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को घेर लिया। पुलिस को प्रदर्शनकारियों की वजह से लाठीचार्ज करनी पड़ा।
पढ़े : मुर्शिदाबाद हिंसा का साजिशकर्ता कौन? SDPI और बांग्लादेशी चरमपंथी संगठन पर शक
अशांत क्षेत्रों में रूट मार्च
राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने पुष्टि की है कि इस मामले में गिरफ्तारियां 200 से अधिक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में अशांत क्षेत्रों में स्थिति अब सामान्य है। उन्होंने आगे कहा, ‘अशांत क्षेत्रों में लगातार रूट मार्च किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। दुकानें और प्रतिष्ठान खुलने लगे हैं।’
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कई जगहों पर इंटरनेट बंद
जावेद शमीम ने आगे कहा कि दूसरे राज्यों से कुछ निहित स्वार्थी तत्व स्थिति के बारे में अफ़वाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और अफ़वाहों को फैलने से रोकने के लिए कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएँ फिलहाल बंद कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विस्थापित लोगों की घर वापसी सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक 19 परिवार अपने घर लौट के जा चुके हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
दक्षिण 24 परगना में हिंसा?
इस बीच, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के अल्पसंख्यक बहुल भांगर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार दोपहर को तनाव व्याप्त हो गया। कोलकाता में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ अपने विरोध स्थल पर जाने से रोके जाने के बाद भांगर से ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (AISF) के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV