Uttar Pradesh News Live Today: देश में हो रहे रेप या रेप पर हो रही सियासत? रेप पर सियासत किस हद तक ठीक ?
दरअसल एक सामाजिक कार्यकर्ता संजय ने RTI के जरीए ये पता लगाने का प्रयास किया कि सपा के समय ज्याद अपराध हुऐ या योगी राज में। तब RTI से पता चला कि 16 मार्च 2012 से लेकर 15 मार्च 2017 तक यानी सपा शासनकाल में यूपी में रेप के 13981 मामले थे और वहीं योगी सरकार में 5554 रेप केस दर्ज किए गए.
Minor Dalit Girl Raped in UP: सवाल जाय़ज हैं क्योंकि सरकार किसी की भी रही हो कहीं भी रही हो यूपी, बिहार, बंगाल, झारखण्ड या राजास्थान रेप के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. अभी वाराणसी रेप केस को एक महीना भी नहीं बिताता था कि यूपी के रामपुर जिले से एक नया दुष्कर्म का मामला सामने आ जाता है जहां एक 11 वर्षीय मूक-बधित दलित लड़की के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये लड़की मंगलवार को लापता हो गई थी और, अगली सुबह 16 अप्रैल को बच्ची बेहोशी की अवस्था में खेत में पाई गई थी और बच्ची के शरीर से खून बह था. हालांकि, बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.इस मामले को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने लड़की के साथ हुई इस दरिंदगी के लिए यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और अपराधी पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की.
बात दे कि, अपने X हैंडल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 वर्षीय दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली है। UP में लगातार ऐसे अपराध साफ़ तौर पर साबित करते हैं कि BJP सरकार में दलित, और विशेष रूप से बेटियां, पूरी तरह असुरक्षित हैं। ये BJP की दलित और महिला विरोधी मानसिकता का ही नतीजा है कि अपराधी कानून व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित लाचार! आखिर कब तक उत्तर प्रदेश की बेटियां ऐसी दरिंदगी का शिकार होती रहेंगी? प्रशासन से सीधी-सीधी मांग है – अपराधी पर कठोर कार्रवाई करे और, पीड़िता और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए’। देखिए देश में अगर रेप हो रहे हैं तो ये हर किसी के लिए शर्म की बात है क्योंकि तमाम काननूनों, के बाद भी रेप के मामले थम नहीं रहे है, इस देश में रेप हो जाने के बाद कैंडल मार्च निकाला जाता पर क्या कैंडल मार्च निकाल लेने भर से रेप रुक पाए. जवाब है नहीं। असल में जब रेप केस पर भी सियासत होने लगे तो कैसे फिर अपराधी खौफ में होंगे। राहुल गांधी के ट्वीट की ही बात की जाए तो बच्ची के प्रति संवेदना कितनी है और राजनीतिक कितनी अपको पता चल जाएगा उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 वर्षीय दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली है. इसके बाद वो सिर्फ बीजेपी पर ही निशाना साधते दिखते है। उनका ये कहना कि UP में लगातार ऐसे अपराध साफ तौर पर साबित करते हैं कि BJP सरकार में दलित, और विशेष रूप से बेटियां, पूरी तरह असुरक्षित हैं। ये BJP की दलित और महिला विरोधी मानसिकता का ही नतीजा है कि अपराधी कानून व्यवस्था से बेखौफ हैं ये कहना राहुल की राजनीति को ही दिखा रहा है क्योंकि वो बार-बार सरकार पर इस केस के जरीए निशाना साध रहें है लेकिन क्या रहुल ये जानते है कि पिछली सरकारों के मुकाबले योगी सरकार में महिलाओं के प्रति होने वाले रेप के मामलों में थोड़ी कमी जरुर देखी गई है ।
दरअसल एक सामाजिक कार्यकर्ता संजय ने RTI के जरीए ये पता लगाने का प्रयास किया कि सपा के समय ज्याद अपराध हुऐ या योगी राज में। तब RTI से पता चला कि 16 मार्च 2012 से लेकर 15 मार्च 2017 तक यानी सपा शासनकाल में यूपी में रेप के 13981 मामले थे और वहीं योगी सरकार में 5554 रेप केस दर्ज किए गए. हम ये नहीं कहते कि सरकार से सवाल नहीं पुछने चाहिए यहां योगी सरकार की जवाबदेही बनती है कि वो बताएं कि ये कहने वाली योगी सरकार कि या तो अपराधी अपराध छोड़े या यूपी छोड़े ये कितना अमल में आया,सच्चाई ये है कि अपराध हो जाने के बाद कार्रवाई से किसी की इज़्जत और जिंदगी वापस नहीं आती और ऐसा भी नहीं है कि सियासत रेप केस पर सिर्फ कांग्रसे कर रही है लेकिन जब यूपी में रेप हो तो सपा,कांग्रेस सवाल करती है बंगाल में हो जाए तो बीजेपी सवाल करती है लेकिन एक सवाल जो हमारे मन में वो ये कि क्या रेप केस पर भी देश में सियासत ही होगी ?
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV