Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही की अधिकारियों के साथ बैठक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए। उन्होंने हमले की निंदा की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच बातचीत में आतंकवाद पर भी चर्चा हुई। अमेरिका ने भी कहा कि वह भारत के साथ खड़ा रहेगा।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी है। प्रधानमंत्री बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए हैं और जल्द ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने हमले की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब से लौटने पर कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर आज रात भारत के लिए होंगे रवाना
पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे बड़ा हमला है
मंगलवार को आतंकियों ने कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में जानलेवा हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक बताए जा रहे हैं। इस हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा और घातक आतंकी हमला माना जा रहा है। पूरे देश में इस हमले के खिलाफ गम और गुस्से का माहौल है।
Watch: Prime Minister Narendra Modi cut short his official trip to Saudi Arabia and returned to Delhi, following the terror attack in Pahalgam pic.twitter.com/6SZPbrLHeR
— IANS (@ians_india) April 23, 2025
सऊदी अरब में भी उठा कश्मीर मुद्दा
यह मुद्दा खास तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच उठा। दोनों नेताओं ने आतंकवाद की निंदा की और रणनीतिक साझेदारी परिषद की सह-अध्यक्षता करते हुए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया। मोहम्मद बिन सलमान ने हमले को ‘अमानवीय और निंदनीय’ बताया और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बैठक में हुई देरी, लेकिन स्थिति का आकलन किया गया
जेद्दा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर के ताजा हालात का जायजा लेने के लिए क्राउन प्रिंस के साथ अपनी तय बैठक को करीब दो घंटे के लिए टाल दिया। सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी गई और वे हर पल की जानकारी लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के संपर्क में थे।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi took a briefing meeting with EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, Foreign Secretary Vikram Misri and other officials in view of the #PahalgamTerroristAttack in Kashmir pic.twitter.com/F1LnHakHrU
— ANI (@ANI) April 23, 2025
डिनर में नहीं हुए शामिल
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता पूरी कर ली, लेकिन सऊदी प्रिंस के साथ निर्धारित डिनर में शामिल नहीं हुए। उन्होंने मंगलवार रात को अपने दो दिवसीय दौरे को बीच में ही समाप्त करते हुए स्वदेश लौटने का फैसला किया। यह फैसला दिखाता है कि सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
श्रीनगर में भी उच्च स्तरीय बैठक
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ हुई।
प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने लिखा, “इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई दृढ़ है और हम इस नापाक हरकत का जवाब जरूर देंगे।”
ट्रंप ने जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमले की निंदा की और कहा, “हम मुश्किल वक्त में भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं। आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका भारत का समर्थन करता है।” ट्रंप के इस बयान से भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्ते और गहरे होते हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV