IPL 2025: मनोज तिवारी का बड़ा आरोप – “रिकी पोंटिंग की रणनीति से नहीं जीतेगी पंजाब किंग्स”
आईपीएल 2025 के सीजन में एक और विवाद ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग की रणनीति पर सवाल उठाते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि अगर टीम इसी रणनीति के साथ आगे बढ़ती रही, तो वह इस सीजन का खिताब नहीं जीत पाएगी।
IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन में एक और विवाद ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की रणनीति पर सवाल उठाते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि अगर टीम इसी रणनीति के साथ आगे बढ़ती रही, तो वह इस सीजन का खिताब नहीं जीत पाएगी।
एक्स पर जाहिर की नाराजगी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच के बाद मनोज तिवारी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने खासतौर पर टीम चयन और बैटिंग ऑर्डर को लेकर कोच रिकी पोंटिंग की आलोचना की। तिवारी के अनुसार, इनफॉर्म भारतीय बल्लेबाजों को नजरअंदाज करना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
पढ़े : IPL 2025: विराट कोहली बाहर, फॉर्म पर सवाल और फैंस में बवाल!
IPL 2025: बल्लेबाजी क्रम पर उठे सवाल
तिवारी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरी गट फीलिंग कहती है कि पंजाब की टीम इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि आज जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे, तो कोच ने भारतीय इनफॉर्म बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा। इसके बजाय विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया, लेकिन वे काम पूरा नहीं कर पाए।”
वास्तव में केकेआर के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए नंबर चार पर ग्लेन मैक्सवेल, पांच पर मार्को यानसेन और छह नंबर पर जोश इंग्लिस को बल्लेबाजी (IPL 2025) के लिए भेजा गया। वहीं, अच्छे फॉर्म में चल रहे नेहल वढेरा और पावर हिटर शशांक सिंह को बेंच पर ही बैठा दिया गया। यह निर्णय पंजाब की पारी के अंत में महंगा साबित हुआ।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बारिश ने बिगाड़ा मैच, लेकिन रणनीति पर रही बहस
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। टीम ने 14 ओवरों में ही 158 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद के 6 ओवर में सिर्फ 43 रन ही जोड़ सकी। इस धीमे प्रदर्शन (IPL 2025) की एक वजह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए यानसेन और इंग्लिस को माना जा रहा है।
केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द कर दिया गया।
टीम मैनेजमेंट की सोच पर सवाल
मनोज तिवारी ने अपनी बात में यह भी जोड़ा कि अगर पंजाब किंग्स शीर्ष दो में पहुंच भी जाए, तब भी खिताब जीतना मुश्किल होगा यदि कोचिंग स्टाफ भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं दिखाता। उन्होंने पोंटिंग की रणनीति को “विदेशी खिलाड़ियों पर अत्यधिक निर्भरता” करार दिया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV