Pakistan ISI Officer Killed: भारत ने उंगली भी नहीं उठाई और पाकिस्तान को मिला दर्द, मारा गया दुश्मन ISI अफसर
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। मुठभेड़ अज्ञात जगह पर हो रही है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मरने वालों में ज़्यादातर हिंदू थे। इस घटना के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। लोग बदला लेने की मांग कर रहे हैं।
Pakistan ISI Officer Killed: पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना का जीना मुश्किल कर दिया है। हर दिन इसके लड़ाके नागरिकों और सैनिकों को निशाना बना रहे हैं। एक बार फिर बलूच लिबरेशन आर्मी ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिसमें एक आईएसआई अधिकारी की हत्या भी शामिल है। बयान के मुताबिक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ग्वादर जिले के पसनी में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के एक अधिकारी की हत्या की है, इसके अलावा और भी कई हमलों को अंजाम दिया है। भारत के साथ तनाव के बीच BLA ने अपने हमले भी तेज कर दिए हैं, जिसके बाद समझा जा रहा है कि भारत बिना उंगली उठाए पाकिस्तान को सजा दे रहा है।
विद्रोही समूह के प्रवक्ता जियांद बलूच ने एक बयान में कहा कि बीएलए के लड़ाकों ने रविवार शाम को पसनी में एक खुफिया अभियान चलाया, जिसमें पंजाब के खुशाब जिले के चोरनी जोहराबाद के पास हकीम वाला निवासी मोहम्मद आज़म के बेटे मोहम्मद नवाज को निशाना बनाया गया। बयान के अनुसार, मोहम्मद नवाज ग्वादर में तैनात एक आईएसआई अधिकारी था और कई दिनों से बीएलए की खुफिया शाखा ‘जीराब’ द्वारा निगरानी में था।
पढ़े : केंद्र सरकार का एक्शन, अवैध विदेशी नागरिकों पर देशभर में कार्रवाई
आईएसआई ने मानवाधिकारों को कैसे बनाया निशाना?
बीएलए ने बताया कि शाम 7 बजे पासनी कस्बे के मसकन चौक कब्रिस्तान के पास रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कर आईएसआई अधिकारी को निशाना बनाया गया। साथ ही बताया कि ‘डेथ स्क्वॉड’ का सदस्य सलमान, जो बब्बर शूर पासनी का निवासी मुनीर अहमद का बेटा था, भी विस्फोट में मारा गया जबकि एक अन्य सदस्य शाह नज़र घायल हो गया।
बयान के अनुसार, विस्फोट में उनका वाहन ‘पूरी तरह से नष्ट’ हो गया। समूह ने आरोप लगाया कि आईएसआई अधिकारी को पासनी में बालाच के रूप में पहचाने जाने वाले एक स्थानीय ‘डेथ स्क्वाड’ नेता द्वारा सहायता प्रदान की जा रही थी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बीएलए ने किए कई हमले
बयान में यह भी कहा गया है कि एक अलग ऑपरेशन में, समूह के लड़ाकों ने केच जिले के जमुरान के जामकी टैंक इलाके में एक स्नाइपर हमला किया, जिसमें एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
एक अन्य अभियान में, बीएलए के लड़ाकों ने कथित तौर पर कलात जिले के मंगूचर इलाके के खज़िनाई में क्वेटा-कराची राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इस नाकाबंदी में, बीएलए ने बलूचिस्तान में एक प्रमुख चीनी समर्थित खनन परियोजना, सैंदक परियोजना से संबंधित वाहनों को निशाना बनाया। इसके अलावा, समूह ने रविवार और सोमवार की रात को बोलन जिले के धादर इलाके में पुलिस लाइन पर ग्रेनेड से हमला करने का दावा किया। साथ ही बयान में, समूह ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ हमले तेज करने की कसम खाई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV