Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल, जनपद स्तर पर “ओटीडी सेल” का गठन
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने की दिशा में कई रणनीतिक और ठोस कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी जनपदों में "वन ट्रिलियन डॉलर (OTD) सेल" गठित करने का निर्णय लिया गया है।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने की दिशा में कई रणनीतिक और ठोस कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी जनपदों में “वन ट्रिलियन डॉलर (OTD) सेल” गठित करने का निर्णय लिया गया है।
ओटीडी सेल की संरचना
यह सेल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करेगा:
• जिसमें जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सह-संयोजक होंगे।
• जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, खनन अधिकारी, डीएफओ, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, उप श्रमायुक्त, संयुक्त आयुक्त (जीएसटी), अधिशासी अभियंता (विद्युत् वितरण/पारेषण/लोक निर्माण विभाग) परियोजना अधिकारी-नेडा, पर्यटन अधिकारी आदि इसके सदस्य होंगे।
• जिलाधिकारी द्वारा आवश्यकता अनुसार प्रतिष्ठित शिक्षाविदों अथवा उद्योगपतियों को भी समिति में सम्मिलित किया जा सकेगा।
ओटीडी सेल का उद्देश्य
इस सेल का उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था के लक्ष्यों के अनुरूप जनपद स्तरीय प्रयासों की नियमित समीक्षा और जिला स्तरीय योगदान में तेजी लाना है।
ओटीडी सेल के प्रमुख कार्य
• कृषि एवं औद्यानिक फसलों की उत्पादन और उत्पादकता की समीक्षा
• दुग्ध उत्पादन, प्रोसेसिंग और उत्पादकता में सुधार हेतु रणनीति
• औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और कार्यशीलता की निगरानी
• भूमि आवंटन, पंजीकरण और निवेश क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा
• औद्योगिक क्षेत्रों, लॉजिस्टिक्स हब, राजमार्ग, ग्रिड आदि की प्रगति पर नजर
• औद्योगिक विद्युत उपभोग और सौर ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा करना है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
ओटीडी सेल के उद्देश्य
• जनपद से सॉफ्टवेयर निर्यात विशेषकर एसटीपीआई से निर्यात की नियमित समीक्षा
• आईटी यूनिट्स की एसटीपीआई में पंजीकरण की समीक्षा
• नए स्थापित होटल, रेस्टोरेंट तथा बेड की उपलब्धता की समीक्षा
• वाणिज्यक वाहनों के पंजीकरण की समीक्षा
• पीपीपी मोड पर निर्माणाधीन बस अड्डे के निर्माण की समीक्षा
• कौशल विकास, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उद्योगों से समन्वय कर उनकी आवश्यकता के अनुरूप कौशल को चिन्हित करना तथा तदनुसार कौशल प्रदान किये जाने की व्यवस्था की समीक्षा
• जनपद में आये घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या एवं पर्यटक स्थल पर विकसित किये जा रहे वे साइड एमेनिटीज के प्रगति की समीक्षा
• जनपद के पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कुल बिक्री की समीक्षा
• जिला घरेलू उत्पाद अनुमान तैयार किये जाने में उपयोग में लाये गए संकेतांको की प्रगति की समीक्षा
• जिला अर्थव्यवस्था रिपोर्ट तैयार किये जाने की समीक्षा करना है।
ये जिला ओटीडी सेल प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में जनपद स्तर से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV