IPL 2025: GT vs SRH मैच में शुभमन गिल , अंपायर के बीच हुई भयंकर लड़ाई देख उड़े सभी के होश!
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में सुर्खियों में रहे। उन्होंने मैच में बल्ले से 76 रन की पारी खेली। मैच के दौरान दो बार अंपायर से भिड़ते नजर आए। एक बार खुद के रन आउट होने के बाद वह अंपायर से बहस करते दिखे और दूसरी बार अभिषेक शर्मा को लेकर अंपायर के DRS फैसले से नाखुश होकर वह गुस्से में दिखे।
IPL 2025: शुक्रवार रात आईपीएल (IPL ) के 51वे मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया। मैच के दौरान माहौल तब गरम हो गया, जब गुजरात के कप्तान शुभमन गिल अंपायर से भिड़ गए। उनको अभिषेक शर्मा ने भी काफी समझाया फिर भी वो नहीं माने। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला ?
Read More: RR Vs MI: बुमराह की रफ्तार बनाम वैभव की जिद – कौन मारेगा बाज़ी इस बड़े मुकाबले में?
अभिषेक के विकेट को लेकर हुई बहस
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की पारी के 14वें ओवर में जमकर बवाल हुआ था। अभिषेक के खिलाफ LBW की अपील हुई थी, जिसको अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था। इसके बाद गुजरात ने DRS लिया, बॉल ट्रेकिंग में देखा जा सकता था कि गेंद स्टंप्स पर लग रही है। लेकिन उसका इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल था। लेकिन बॉल ट्रेकिंग के दौरान गेंद कहां पिच हो रही है यह नहीं दिखाया गया। इसके बाद बवाल हो गया। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अंपायर से भिड़ गए। हालांकि, उनको फिर हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने शांत करवाया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मैदान में ही गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी ‘ लात’
कहते हैं कि क्रिकेट के मैदान पर कोई किसी का दोस्त नहीं होता है। अहमदाबाद के मैदान पर एक और नजारा देखने को मिला। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जब अभिषेक शर्मा मैदान पर बैठे हुए थे, तब शुभमन गिल उनको लात मारने लगते हैं। हालांकि ये सब मजाकिया अंदाज में ही किया गया था। आपको बता दें कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बहुत अच्छे दोस्त हैं।
अभिषेक शर्मा ने खेली शानदार पारी
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों में 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि गुजरात टाइटंस ने इसके बावजूद टीम को हरा दिया। इस सीजन में हैदराबाद की यह सातवीं हार थी। हैदराबाद ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें केवल तीन में जीत हासिल हुई है। वहीं अब हैदराबाद की टीम लगभग आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है। बता दें कि इसी मुकाबले में शुभमन गिल को रन आउट भी दिया गया था, जिसमें विवाद देखने को मिला था। इस मैच में दो बार शुभमन गिल और अंपायर आमने-सामने आ गए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV