Pandit Pradeep Mishra News: “लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, सुरक्षा बनी रहेगी” कथावाचक प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहने पर ही वे सुरक्षित रह सकती हैं। उन्होंने दावा किया कि आजकल महिलाओं के पहनावे के कारण ही अपराधों में वृद्धि हो रही है।
Pandit Pradeep Mishra News: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। मध्य प्रदेश के सिरोही वाले बाबा के नाम से चर्चित पंडित मिश्रा इन दिनों राजस्थान के जयपुर में शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे थे। शनिवार (3 मई) को कथा के दूसरे दिन उन्होंने महिला सुरक्षा और उनके पहनावे को लेकर एक विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद से ही उनकी आलोचना हो रही है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहने पर ही वे सुरक्षित रह सकती हैं। उन्होंने दावा किया कि आजकल महिलाओं के पहनावे के कारण ही अपराधों में वृद्धि हो रही है।
पढ़े : संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला, मिली नई जिम्मेदारी, होली पर दिया था 52 जुमा का बयान
अपने इस विवादित बयान को और स्पष्ट करते हुए पंडित मिश्रा ने तुलसी के पौधे का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तुलसी की जड़ दिखाई देने पर वह सूख जाती है, उसी प्रकार किसी महिला की नाभि उसकी जड़ के समान है, और यदि वह दिखाई देती है तो लड़की सुरक्षित नहीं रह सकती। महिलाओं के वस्त्र पहनने के तौर-तरीकों पर चल रही चर्चा के दौरान उन्होंने यह आपत्तिजनक बयान दिया।
आपको बता दे कि पंडित प्रदीप मिश्रा जयपुर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा सुना रहे हैं, और यह विवादित बयान कथा के दूसरे दिन सामने आया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अपने कथा वाचन के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह भी कहा कि विश्व की कोई भी सरकार अपराध को पूरी तरह से नहीं रोक सकती है।
उनके अनुसार, अपराधों को केवल संस्कारों के माध्यम से ही नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने चंचला देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने पति को बुरे कर्मों और गलत विचारों से दूर रहने की शिक्षा देती थीं। हालांकि, पंडित मिश्रा ने वर्तमान समय की महिलाओं के पहनावे को सबसे बड़ी समस्या बताया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पंडित प्रदीप मिश्रा का यह बयान सोशल मीडिया और विभिन्न मंचों पर तेजी से फैल रहा है, और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने उनके इस बयान को महिलाओं के प्रति अपमानजनक और उनकी स्वतंत्रता पर कुठाराघात बताया है। उनका कहना है कि अपराध का कारण महिलाओं का पहनावा नहीं, बल्कि अपराधियों की मानसिकता होती है। वहीं, कुछ लोग उनके पारंपरिक विचारों का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस घटना के बाद से पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, और उनके इस बयान पर और भी प्रतिक्रियाएं आने की संभावना है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस विवाद पर उनका या उनके समर्थकों का आगे क्या रुख रहता है। फिलहाल, उनके इस बयान ने समाज में एक नई बहस छेड़ दी है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV