Parvesh Verma News: बरसात के मौसम में राजधानी जलमग्न नहीं होगी। शुक्रवार को हुई बारिश में डूबी दिल्ली को उबारने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने 30 मई तक सभी नालों की साफ सफाई करने का निर्देश दिया है।
इसी कड़ी में शनिवार को लोक निर्माण (PWD) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने गोल्फ लिंक क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रहे नाले, सीवर लाइन और सम-वेल निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया। इस मौके पर उनके साथ सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं।
पीडब्ल्यूडी मंत्री वर्मा ने कहा कि हम इस बार आत्मविश्वास के साथ मानसून का स्वागत कर रहे हैं। शहर तैयार है, और इस बार दिल्ली के लोगों को जलभराव जैसी परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। बता दें कि शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में हुई रिकॉर्ड 78 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो मई महीने में 1901 के बाद दूसरी सबसे अधिक बरसात रही। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा सबसे अधिक वर्षा 20 मई 2021 को 119.3 मिमी दर्ज की गई थी।
पढ़ें: Ayushman Card: आज से बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख का फ्री इलाज, ऐसे ले सकेंगे योजना का लाभ
30 मई तक दिल्ली के सभी नाले होंगे साफ
दिल्ली भर में रहा व्यापक सफाई अभियान कार्य चल रहा है। सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि दिल्ली के सभी नालों की सफाई 30 मई तक पूरी हो जाएगी। हर नाले को साफ़ करना, हर समस्या को सुलझाना और मानसून की पहली बारिश से पहले पूरी तैयारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सभी एजेंसियां समन्यव से कर रही है काम
मंत्री वर्मा ने बताया कि जल बोर्ड के अधिकारी अब दफ्तरों में नहीं, सड़कों पर हैं। निरीक्षण कर रहे हैं, मशीनों का संचालन देख रहे हैं और पूरी ईमानदारी से काम कर रहे है। शहर में जलभराव रोकने के लिए तैयार की गई समग्र रणनीति के तहत एनडीएमसी, दिल्ली जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी सभी एजेंसियां आपसी समन्वय में काम कर रही हैं।
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद से ही दिल्ली सरकार आये दिन अपने कामों से जनता को खुश करने में लगी हुई है। ऐसे में बारिश के दिनों में दिल्ली में होने वाला जलभराव एक बहुत बड़ी समस्या है और इस बीच पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने बारिश में डूबी दिल्ली को उबारने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने 30 मई तक सभी अधिकारियों को नालों की साफ सफाई करने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ये भी निर्देश दिए है कि लापरवाही करने वालों पर सख्त करवाई भी की जाएगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV