Rajasthan Politics: कांग्रेस पर जमकर बरसे मंत्री, बगल में बैठे रहे मुरारीलाल मीणा और डीसी बैरवा, कहा- अब भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में जल जीवन मिशन को लेकर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए इस योजना में 900 करोड़ रुपये के बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। खास बात यह रही कि जब मंत्री यह बयान दे रहे थे, तब मंच पर कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा और दौसा विधायक डीसी बैरवा भी उनके साथ मौजूद थे।
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में जल जीवन मिशन को लेकर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए इस योजना में 900 करोड़ रुपये के बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। खास बात यह रही कि जब मंत्री यह बयान दे रहे थे, तब मंच पर कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा और दौसा विधायक डीसी बैरवा भी उनके साथ मौजूद थे।
जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. किरोड़ी लाल ने न सिर्फ कांग्रेस शासनकाल के घोटालों पर निशाना साधा, बल्कि ईआरसीपी परियोजना और एसआई भर्ती आंदोलन को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी।
मंत्री का बड़ा आरोप: “900 करोड़ का सीधा घोटाला”
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया, “जल जीवन मिशन में सीधा-सीधा 900 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इसके अलावा करीब 2 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी टेंडर प्रक्रिया में की गई है। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक पूर्व मंत्री पैरोल पर हैं। मैंने इस घोटाले के खिलाफ तीन दिन का धरना भी दिया था। तब की सरकार ने मुझे गिरफ्तार भी किया, लेकिन अब हम भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे।”
मंच पर मौजूद रहे कांग्रेस नेता, मौन साधे रहे
डॉ. किरोड़ी लाल जब ये गंभीर आरोप लगा रहे थे, उस वक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरारीलाल मीणा, साथ ही दौसा विधायक डीसी बैरवा मंच पर उनके साथ बैठे हुए थे। हालांकि दोनों नेताओं ने इस दौरान कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे यह राजनीतिक रूप से और भी चर्चा में आ गया।
ईआरसीपी से दौसा को मिलेगा फायदा
मंत्री ने ईआरसीपी परियोजना पर बात करते हुए कहा,“भजनलाल शर्मा सरकार के गठन के साथ ही इस योजना की रिवाइज्ड डीपीआर बनाई गई। दौसा जिले के 13 बांधों में ईआरसीपी का पानी आएगा। मैंने सुझाव दिया है कि इसका पानी चांदराणा बांध में डाला जाए और वहां से बाणगंगा के रास्ते भरतपुर तक भेजा जाए। अब पानी को यहां आने से कोई नहीं रोक सकता, पानी जरूर आएगा।”
हनुमान बेनीवाल के आंदोलन पर भी दी प्रतिक्रिया
एसआई भर्ती घोटाले को लेकर हनुमान बेनीवाल के आंदोलन पर भी मंत्री मीणा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“लोकतंत्र में सभी को आंदोलन करने का अधिकार है। हनुमान बेनीवाल जिन मुद्दों की तरफ ध्यान खींच रहे हैं, वह वाजिब हैं। मैं खुद भी कई बार इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर चुका हूं। सरकार इस मामले पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी और बेरोजगार युवाओं की अपेक्षाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV