RBI News: 100 और 200 रुपये के नोट पर आरबीआई का बड़ा फैसला
रतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब देशभर के एटीएम से 100 और 200 रुपये के नोट निकलना सुनिश्चित किया जाएगा। इस निर्णय से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें अक्सर एटीएम से केवल 500 रुपये के नोट मिलने की वजह से खुदरा (छुट्टे) पैसे की दिक्कत झेलनी पड़ती थी।
RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब देशभर के एटीएम से 100 और 200 रुपये के नोट निकलना सुनिश्चित किया जाएगा। इस निर्णय से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें अक्सर एटीएम से केवल 500 रुपये के नोट मिलने की वजह से खुदरा (छुट्टे) पैसे की दिक्कत झेलनी पड़ती थी।
500 रुपये के नोटों से होती थी परेशानी
अब तक अधिकांश एटीएम से 500 रुपये के नोट ही निकलते थे। इससे बाजार में खुदरा लेन-देन में काफी दिक्कत आती थी। दुकानदार और छोटे व्यापारी भी छुट्टे पैसे न होने की बात कहते हुए UPI या ऑनलाइन भुगतान पर जोर देते थे। इस स्थिति में उपभोक्ताओं को बार-बार असुविधा का सामना करना पड़ता था।
Read: Pregabalin Tablet: 30 जून तक इस दवाई पर लगी पाबंदी! जारी हुए कड़े निर्देश
RBI ने दिए सख्त निर्देश
इस समस्या को दूर करने के लिए RBI ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए हैं। अब सभी एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोट उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। आरबीआई ने पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है कि एटीएम से छोटे मूल्यवर्ग के नोट निकलना सुनिश्चित किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को कैश ट्रांजैक्शन में कोई दिक्कत न हो।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
2026 तक लागू होंगे नए मानक
आरबीआई ने यह भी निर्देश दिया है कि 31 मार्च 2026 तक देश के सभी एटीएम में से कम से कम 90% नोट 100 और 200 रुपये के होने चाहिए। इसका मतलब यह है कि निकट भविष्य में जब भी कोई एटीएम से पैसे निकालेगा, तो उसे छोटे नोटों की बेहतर उपलब्धता मिलेगी।
बैंकों पर जिम्मेदारी
सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोट भरना सुनिश्चित करें। यह कदम न केवल आम उपभोक्ताओं की सहूलियत बढ़ाएगा बल्कि छोटे व्यापारियों के लिए भी मददगार साबित होगा, जिनके पास छुट्टे की समस्या आम है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV