UP Bijnor News: भीख ना देने पर भीखारी ने एक शख्श को मारा चाकू
A beggar stabbed a person for not giving alms
UP Bijnor News: आप सावधान रहें सतर्क रहें,आज हम आप को एक ऐसी खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं,जिसको देखकर व सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपकी दहलीज पर कोई भीखारी भीख मांगने आ जाये तो उसको चुपके से भीख देदेना, या फिर उसको मना करते वख्त उससे उलझना नही, वरना वो आपके ऊपर चाकू से भी हमला कर सकता है। जी हां एक मामला ऐसा ही प्रकाश में आया है। भीख न देने को लेकर एक शख्श को भीखारी ने चाकू मारकर गायाल कर दिया है।घायल शख्श को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी नईम नाम का शख्स अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ है। नईम का कहना है,कि उसके मोहल्ले में एक भिखारी भीख मांग रहा था और भीख ना देने पर वह गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो,उस भिखारी ने नईम के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से वह घायल हो गया परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
घायल नईम ने बताया इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. अब नईम उस भीख मांगने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करना चाहता है। वही जिला अस्पताल के डॉक्टर रामकुमार का कहना है,कि घायल नईम का उपचार चल रहा है।और नईम अब खतरे से बाहर है। भिखारी को भीख ना देने पर इलाके के नईम को चाकू मारने का मामला जब इलाके तक पहुंचा तो लोगों में इस बात को लेकर हड़कम्प मच गया है। उधर पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है और आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।