UP Hamirpur News: 40 मजदूर से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के चिकासी थाना क्षेत्र के मंगरौठ मोड़ के पास हुआ बड़ा हादसा। राठ कोतवाली क्षेत्र की अलग-अलग जगह से ईद भट्टे में काम करने जा रहे 40 मजदूरों को लेकर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी।
UP Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के चिकासी थाना क्षेत्र के मंगरौठ मोड़ के पास हुआ बड़ा हादसा। राठ कोतवाली क्षेत्र की अलग-अलग जगह से ईद भट्टे में काम करने जा रहे 40 मजदूरों को लेकर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। हादसे में चार पुरुष, दो महिला, चार बच्चे सहित 10 मजदूर हुए घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती कराया। दुर्घटना के दौरान बस में फसे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है।
घटना हमीरपुर जनपद के चिकासी थाना क्षेत्र के मंगरौठ मोड़ के पास की है। जहां तेज रफ्तार प्राइवेट बस का स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी। वहीं बस में सवार 40 मजदूर ईद भट्टे में काम करने जा रहे थे। राठ क्षेत्र से अलग-अलग जगहों के 40 मजदूर से भरी बस खाई में पलटने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया। बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से सीएससी राठ में भर्ती कराया गया है।