Cyber Fraud Network: विदेशी नेटवर्क से जुड़ा ठग गिरफ्तार, सेना के रिटायर्ड अफसर से की 34 लाख की ठगी
उत्तराखंड एसटीएफ ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। सेना से रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख रुपए की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को भिलाई, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी दुबई में रहकर सोशल मीडिया और बैंक खातों के जरिए भारत में ठगी को अंजाम दे रहा था।


Cyber Fraud Network: उत्तराखंड एसटीएफ ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार किया है। आरोपी हर विलास नन्दी पिछले 10 सालों से दुबई में रह चुका है और वहीं से सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल आईडी तैयार कर ठगी की जड़ें फैलाईं। मामले की शुरुआत साल 2024 में हुई थी जब देहरादून के एक रिटायर्ड सूबेदार मेजर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
READ MORE: टिहरी में सेब से भरा पिकअप 300 मीटर गहरी खाई में गिरा
फेसबुक एप के जरिए शुरू हुई ठगी की कहानी
शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर एक ट्रेडिंग एप का विज्ञापन देखा और उसे डाउनलोड कर लिया। एप के ज़रिए वह ‘अपोलो एकेडमी ग्रुप’ नामक एक कथित विदेशी निवेशक कंपनी से जुड़ गया। इस ग्रुप में जसलीन कौर नाम की महिला ट्रेडिंग करवाती थी, जबकि जॉन पीटर हुसैन नाम का एक शख्स हर रोज़ शाम ऑनलाइन ट्रेडिंग के टिप्स देता था। पीड़ित से एक फॉर्म भरवाकर ट्रेडिंग शुरू करने की बात कही गई और फिर अलग-अलग खातों में ₹34.17 लाख जमा करवा लिए गए।
फिलीपींस से ऑपरेट हो रहा था बैंक खाता, पैसे दुबई में निकाले गए
जांच में पता चला कि जिस बैंक खाते में पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर किए, वह फिलीपींस से ऑपरेट हो रहा था। इतना ही नहीं, पीड़ित से ठगा गया पैसा कई खातों के माध्यम से होकर दुबई में निकाला गया। आरोपी हर विलास नन्दी ने दुबई में रहते हुए अपना ईमेल और फेसबुक अकाउंट बनाया था। एसटीएफ के अनुसार, आरोपी के खाते में केवल एक महीने में ₹3.46 करोड़ का लेन-देन हुआ है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
नक्सल क्षेत्र में छिपा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
जैसे ही पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबाव बढ़ाया, आरोपी नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में अपने रिश्तेदारों के पास जाकर छिप गया। लेकिन एसटीएफ की टीम ने तकनीकी निगरानी के जरिए उसकी लोकेशन ट्रैक कर ली और भिलाई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून ले आई।
यूएई की मुद्रा, रेजिडेंट कार्ड और कई दस्तावेज बरामद
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से यूएई, ओमान और अमेरिका की विदेशी मुद्रा, यूएई का रेजिडेंट कार्ड, भारतीय आधार और पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया। आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि भी उजागर हुई है—उसके खिलाफ NCRP पोर्टल पर देशभर से कुल 37 शिकायतें दर्ज हैं।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
व्हाट्सएप-टेलीग्राम के ज़रिए फैलाया ठगी का जाल
एसटीएफ ने बताया कि यह गिरोह व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी ट्रेडिंग ग्रुप बनाता था और लोगों को विदेशी निवेश कंपनियों के नाम पर एप डाउनलोड करवाकर मोटे मुनाफे का लालच देता था। लोग जब इन ग्रुपों में पैसे जमा कर देते थे, तो उनसे संपर्क टूट जाता था।
उत्तराखंड की तमाम बड़ी खबर LIVE देखने के लिये क्लिक करे
पुलिस की चेतावनी: फर्जी ट्रेडिंग से रहें सावधान
उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया पर आने वाले ऐसे फर्जी इन्वेस्टमेंट ग्रुप और ट्रेडिंग एप्स से सावधान रहें। एसटीएफ का कहना है कि यह कार्रवाई साइबर क्राइम के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV