उत्तर प्रदेश

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस का शिकार बना करोड़ों का ठग, गिरफ्तारी से खुला बड़ा राज़

A fraudster of crores became the victim of Ghaziabad police, a big secret was revealed after his arrest

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम की संकरी गलियों में फैले सन्नाटे को चीरते हुए, गाजियाबाद पुलिस ने उस शातिर अपराधी को धर दबोचा, जिसने अपने छल और मक्कारी से न जाने कितने कारोबारियों की नींदें उड़ा दी थीं। कमरुद्दीन, जिसे एक बड़े व्यापारी और रसूखदार शख्सियत के रूप में जाना जाता था, असल में एक ऐसा ठग निकला जिसने बस्ती से लेकर लखनऊ तक, और गाजियाबाद से लेकर अन्य राज्यों तक करोड़ों का स्क्रैप व्यापारियों को चुना लगाया।

धोखे का जाल और छल की फितरत:

कमरुद्दीन, जिसका चेहरा मासूमियत का नक़ाब पहने था, असल में कुटिलता का पर्याय था। उसने खुद को एक सफल व्यवसायी के रूप में पेश किया और स्क्रैप व्यापारियों को सस्ते दामों पर माल दिलाने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। बस्ती की एक शुगर मिल के फर्जी कागजात दिखाकर, इस अपराधी ने नौशाद जैसे ईमानदार कारोबारियों को करोड़ों का चूना लगाया। जब बात खुलने लगी और पीड़ितों ने अपना हक मांगा, तो कमरुद्दीन की असलियत सामने आई—एक ठग जो सिर्फ पैसे हड़पने के लिए जीता था।

पुलिस की तेज़ तर्रार कार्यवाही:

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की तेज़ निगाहों ने इस अपराधी को छुपने का मौका नहीं दिया। सर्विलांस और लोकल इनपुट की मदद से, नंदग्राम पुलिस ने इस शातिर को रोटरी गोलचक्कर के पास से दबोच लिया। कमरुद्दीन की गिरफ्तारी से उसकी अपराध की लंबी फेहरिस्त भी सामने आई, जिसमें नंदग्राम, सिहानी गेट, बस्ती, लखनऊ और अन्य जगहों पर दर्ज कुल 11 मुकदमे शामिल हैं।

अपराध की दुनिया का काला सच:

गिरफ्तारी के बाद, जब कमरुद्दीन ने अपनी करतूतें कबूल कीं, तो उसके चेहरे पर कोई पश्चाताप नहीं था। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह मूलतः बस्ती का रहने वाला है और वर्षों से शेयर ट्रेडिंग के खेल में लगा था। लेकिन उसकी लालच की भूख इतनी बढ़ गई कि उसने स्क्रैप व्यापारियों को ठगने का काम शुरू कर दिया। उसके शातिर दिमाग ने उसे करोड़पति बना दिया, लेकिन उसकी नीयत ने उसे एक खतरनाक अपराधी बना दिया।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button