Uttar Pradesh Fire News: हरदोई के एक बाल चिकित्सालय में लगी भीषण आग, मरीजों और तीमारदारों को बचाया सीढ़ी लगाकर
हरदोई ज़िले के कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय में बुधवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मरीजों और उनके परिजनों को सीढ़ी लगाकर अस्पताल की दूसरी मंजिल से बाहर निकाला गया।
Uttar Pradesh Fire News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय में बुधवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। साथ ही, स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल के अंदर फंसे मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
दमकल विभाग की टीम ने सीढ़ी लगाकर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर फंसे मरीजों और उनके तीमारदारों को बाहर निकाला। बता दें कि कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर स्थित है। बुधवार को अस्पताल से धुआं उठता देख मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में आग लगी। फिलहाल, दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
पढ़े : ठाकुर जी के दर पर ‘ड्रीम गर्ल’ का दिव्य नृत्य, गूंज उठा मथुरा!
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय की ऊपरी मंजिल पर लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की खबर से मरीज के परिजन काफी परेशान हो गए और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। चूंकि अस्पताल बच्चों का है, इसलिए इसमें और भी बच्चे भर्ती थे। दमकल विभाग की टीम ने बच्चों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
महिला तीमारदार ने दी आग की जानकारी
हुसैनपुर सहोरा निवासी नन्ही देवी ने बताया कि वह आज दोपहर डेढ़ बजे अपने एक महीने के बच्चे को लेकर अस्पताल आई थीं। जब उन्हें आग लगने की जानकारी मिली, तो वह तुरंत बच्चे को गोद में लेकर पहली मंजिल से नीचे सीढ़ियों से बाहर निकल गई।
उधर, अस्पताल निदेशक डॉ. सीके गुप्ता की पत्नी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि वह अपने कार्यालय में काम कर रही थीं, तभी अचानक पूरा परिसर धुएं से भर गया। बताया गया कि बेसमेंट में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि आग बैटरी फटने या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। अभी अंदर बचाव अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि कोई मरीज कहीं फंसा तो नहीं है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने दी जानकारी
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि दमकल विभाग को बच्चों के अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV