न्यूज़मनोरंजन

A.R Rahman Divorce: एआर रहमान ने पत्नी सायरा से लिया 29 साल बाद तलाक, दर्द में बोले बच्चे “हमें दुआओं मे याद रखें…

एआर रहमान ने पत्नी सायरा से लिया 29 साल बाद तलाक, दर्द में बोले बच्चे "हमें दुआओं मे याद रखें…

A.R Rahman Divorce: A.R रहमान और सायरा बानो के बीच 29 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। सोशल मीडिया (Social media) पर अब उनके तीनों बच्चों ने यूजर्स से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है। 2 बेटियों और बेटे ने इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) में पोस्ट शेयर किया है।

29 साल की शादी के बाद सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक ले रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि वे 30 साल का रिश्ता पूरा कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।दोनों ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी, जिससे फैंस एकदम हैरान हो गए। तलाक का कारण रिश्ते में तनाव और मुश्किलें पैदा होना बताया गया है। अब इनके तीनों बच्चों ने सोशल मीडिया पर माता-पिता के इस फैसले पर अपनी राय दी है।

एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी। दो बेटियों और एक बेटे के पेरेंट्स बने थे। अब रहीमा ने इंस्टाग्राम पर पिता की पोस्ट को शेयर करते हुए फॉलोवर्स (followers) से कहा, ‘हमें दुआओं में याद रखें।’ साथ ही तमिल में लिखे एक मैसेज (massege) को भी शेयर किया, जिसमें लोगों से उनकी प्राइवेसी (privacy) का सम्मान करने की अपील की गई थी। और लोगों को ये भी कहा गया हैं कि ये उनका निजी (personal) मामला है।

एआर रहमान के बच्चों का रिएक्शन


वहीं, अमीन और खतीजा ने भी इसी तरह के पोस्ट किए। अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, “हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे हमारी निजता का सम्मान करें।”आप ये बात समझें, इसके लिए शुक्रिया।’ वहीं, खतीजा ने लिखा, ‘अगर इस मामले को एकदम प्राइवेसी और कॉन्फिडेंशियल तौर पर देखा जाए, तो मैं इस बात की तारीफ करूंगी। आप सभी के विचारों के लिए धन्यवाद।’

सेलिब्रिटीज के तलाक का कारण क्या है?


कपल की वकील वंदना शाह ने सेलिब्रिटीज की शादी टूटने का असल कारण ये बताया कि जरूरी नहीं हमेशा कोई धोखा ही दे रहा हो। रिश्ते से बोरियत आ जाने पर भी ऐसा होता है और इसीलिए रिश्ता टूटने के बाद एक शादी से दूसरी शादी में चले जाते हैं। वकील ने ये भी कहा कि पति-पत्नी की मां, भाई और ससुर समेत अन्य बाहरी लोगों के दखलंदाजी के कारण भी सेलेब्स की शादीशुदा जिंदगी अफेक्ट होती है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button