Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशक्राइमराज्य-शहर

Latest Crime News Bijnor UP: बिजनौर में कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाने वाली अध्यापिका को किया गोली मारकर घायल

Latest Crime News Bijnor UP: खबर बिजनौर से है, जहां एक कंप्यूटर सेंटर पर पढाने वाली अध्यापिका को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अध्यापिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां पर उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए हाय सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।गोली की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई,और हर कोई घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा।सूचना मिलते ही एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे,और घटना की जानकारी जुटाई।

बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के झालू बस स्टैंड रोड पर आरसीटीआई कंप्यूटर सेंटर पर पढाने वाली एक अध्यापिका कोमल को कंप्यूटर सेंटर पर पढ़ने वाले छात्र प्रशांत ने ही तमंचा सटा कर पेट पर गोली मार दी,गोली लगने के बाद अध्यापिका कोमल जमीन पर गिर पड़ी। कंप्यूटर सेंटर में गोली की आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गई,तत्काल कंप्यूटर स्वामी ने उपचार के लिए अध्यापिका कोमल को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर डॉक्टरों ने अध्यापिका कोमल की हालात को चिंताजनक देखते हुए उसको हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।प्रशांत नाम के छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया है।पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है,और जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। बताया जाता है कोमल नाम की अध्यापिका पिछले 3 सालों से आरसीटीआई कंप्यूटर सेंटर पर शिक्षण कार्य कर रही थी,इसी कंप्यूटर सेंटर पर प्रशांत नामक छात्र भी कंप्यूटर कोर्स कर रहा था।

आज 3 मई की सुबह लगभग 10:30 बजे के करीब प्रशांत नामक युवक तमंचा लेकर कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचा उस समय अध्यापिका कोमल कंप्यूटर सेंटर में क्लास रूम में पढ़ा रही थी।उसी समय प्रशांत ने अध्यापिका कोमल के पेट से तमंचा सटा कर उसको गोली मार दी,गोली लगते ही तड़पती हुई अध्यापिका कोमल जमीन पर गिर गई।गोली की आवाज सुनकर कंप्यूटर सेंटर में चीख पुकार मच गई तभी कोमल को कंप्यूटर सेंटर स्वामी व अन्य स्टाफ उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर द्वारा उसकी हालत को चिंताजनक बताते हुए उसको हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव बाजपेई द्वारा तत्काल घटनास्थल व जिला अस्पताल का मौका मुहाना किया गया।और पुलिस टीम को तत्काल हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस अब घटना को अंजाम देकर फ़रार आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है,और जल्द ही प्रशांत नाम का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।आखिर प्रशांत ने अध्यापिका कोमल को गोली क्यों मारी अभी यह मामला प्रकाश में नहीं आया है,पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।जल्द ही पुलिस सारे प्रकरण का खुलासा करेगी।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button