UP Hamirpur News: पैसों को लेकर युवक और वृद्ध में हुआ झगड़ा, झगड़े के दौरान वृद्ध की मौत
A young man and an old man fight over money, the old man dies during the fight
UP Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर एक युवक और वृद्ध का आपस में विवाद हो गया। एक तरफ परिजनों का कहना है कि मारपीट के बाद वृद्ध की मौत हुई है, तो वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मृतक रुपए के विवाद को लेकर बातचीत के दौरान अचानक गश्त खाकर गिर गया था। जिसे परिजन आनन-फानन में सीएचसी राठ ले गये जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव का है। जहां मृतक ब्रज किशोर और शिवा के बीच रुपए को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आज सुबह गांव में दोनों के बीच कहां सुनी होने लगी। परिजनों का कहना है कि बृज किशोर को बुरी तरह से मारा पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दोनों में बातचीत के दौरान मृतक गश्त खाकर गिर गया था,जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है,परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है,मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।