अलीगढ। रोराराव थाना इलाके के तलासपुर स्थित अल दुआ फ्रोज़न फूड्स फैक्ट्री में हादसा हो गया। बृहस्पतिवार को उस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गयी।
फैक्ट्री में अचानक हुए गैस रिसाव के चलते वहां काम कर रहे दर्ज़नों कर्मी बेहोश हो गये। इनमें कई महिलाकर्मी भी शामिल हैं। फैक्ट्री प्रबंधन व पुलिस ने बेहोश सभी कर्मचारियों को अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।
डीएम अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने घटना के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि अल दुआ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड स्लॉटर हॉउस में एकाएक अमोनिया गैस के रिसाव होने लगा। इस कारण एक के बाद वहां काम कर रहे कर्मचारी बेहोश होने लगे।
देखते ही वहां 3 से 4 दर्ज़न कर्मचारी बेहोश हो गये। इस सभी को तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अमला मामले की गंभीरता को देखते जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होने कर्मचारियों के इलाज करने वाले चिकित्सकों से जानकारी ली।
यह भी पढेंः शर्मनाक करतूतः ITI मनकापुर में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बने ग्रुप में शिक्षक ने पोस्ट की आपत्तिजनक वीडियो
बताया गया है कि अल दुआ मीट फैक्ट्री मीट बाहर भेजने के लिए पैकेजिंग का काम होता है। वहां पर महिलाएं मुख्य रुप से पैकिंग का काम करती हैं। अमोनिया गैस के लीकेज होने से महिलाकर्मी व अन्य कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इससे वे बेहोश हो गये। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सभी की हालत स्थिर है और खतरे की कोई बात नहीं है।