Action against Gangster: गैंग सरगना अब्दुल अजीम व उसकी पत्नी की कई सम्पत्तियां कुर्क
हरदोई के जिलाधिकारी ने एसपी वा एपीओ की रिपोर्ट पर संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए गये थे। जिला प्रशासन ने संडीला कस्बा के अशराफ टोला निवासी गैंग लीडर अब्दुल अजीम सहित आधा दर्जन गौकशों को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में किया था। इस मामले में कासिमपुर कोतवाल ने मुकदमे की विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था।
हरदोई। जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने गैंग सरगना (Action against Gangster)अब्दुल अजीम व उसकी पत्नी की कई सम्पत्ति कुर्क है। इससे पहले प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गैंगस्टर के गांव उसके घर पहुंचे थे। जहां कुर्की से पहले गांव भर में मुनादी करवायी गयी थी।
बता दें कि संडीला कस्बा निवासी अब्दुल अजीम व उसकी पत्नी की सम्पत्ति कुर्क करने से पूर्व अधिकारियों ने मुनादी कराने के साथ ढोल बजाकर उसकी संपत्ति कुर्की की सार्वजनिक घोषणा करवायी। डीएम हरदोई द्वारा कुर्की के लिए नियुक्त रिसीवर संडीला एसडीएम, सीओ व भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
यह भी पढेंः Firing for Side: गाड़ी की साइड को लेकर वर्चस्व दिखाने के लिए चालक ने की फायरिंग
हरदोई के जिलाधिकारी ने एसपी वा एपीओ की रिपोर्ट पर संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए गये थे। जिला प्रशासन ने संडीला कस्बा के अशराफ टोला निवासी गैंग लीडर अब्दुल अजीम सहित आधा दर्जन गौकशों को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में किया था। इस मामले में कासिमपुर कोतवाल ने मुकदमे की विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था।
जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने गैंग सरगना अब्दुल अजीम के नाम दो पहिया वाहन, उसकी पत्नी के नाम अशराफ टोला में प्लाट व मकान की कुर्की किये जाने का नोटिस भी चस्पा किया है।