न्यूज़बड़ी खबर

गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाईः प्रशासन ने की चार गैंगस्टरों की साढे 35 लाख की सम्पति कुर्क

पीलीभीत। जिला प्रशासन ने अमरिया थाना क्षेत्र के गांव धुंधरी में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है। पीलीभीत प्रशासन ने अपराधियों की 35 लाख 42 हजार की  सम्पति कुर्क की है।  इसके तहत 6 आवासीय  मकानों को सील कर दिया गया है। यह संपत्ति गैंगस्टरों ने गौवंश का मांस बेचकर अर्जित की थी।

यह भी पढेंः बच्चे पर कुत्तों का हमलाः आवारा कुत्तों ने आठ माह के बच्चे को बुरी तरह नोंचा, हालत गंभीर

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के निर्देश पर गैंग सरगना रियाज व उसके तीन साथियों फईम, इस्तिखार और यासीन के की संपत्तियां कुर्क की गयी हैं। ये चारों अपराधी गांव धुंधरी के ही रहने वाले हैं। रियाज इन सबके साथ अवैध रुप से गौवंश पशुओं को मारकर उनका मांस चोरी छिपे बेचता था।

गैंगस्टरों के आवास को कुर्क करके सील लगाते प्रशासनिक अधिकारी

एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कुख्यात अपराधियों की अवैध सम्पति जब्त की गयी है। धुंधरी गांव के गैंगस्टरों की अवैध कमाई से अर्जित सम्पति 6 आवासीय भवनों को कुर्क किया है। इनकी अनुमानित कीमत  35 लाख 42 हजार आंकी गयी है।

सम्पति कुर्क करने के लिए एसडीम अमरिया व क्षेत्राधिकारी मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने संपत्ति कुर्क की वैधानिक कार्रवाई नियमानुसार संपन्न की।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button