Delhi Nonofficial Staff: दिल्ली में गैर सरकारी कर्मचारियों पर हो सकती है कार्रवाई, मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिस
दिल्ली में गैर सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है। मुख्य सचिव ने नोटिस जारी कर सभी गैर सरकारी कर्मचारियों की सूची मांगी है। केजरीवाल सरकार में अलग-अलग विभागों में कई तरह के गैर सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। सरकार के गठन के साथ ही दिल्ली सरकार में काम कर रहे इन लोगों पर गाज गिर जाए और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें नौकरी से भी हटाया जा सकता है। हाल ही में दिल्ली की सीएम आतिशी के दफ्तर में काम करने वाले एक शख्स को 5 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था।
Delhi Nonofficial Staff: दिल्ली के मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में कहा है कि, सभी गैर-सरकारी कर्मचारियों की सूची बनाई जाए और जल्द से जल्द सूची सौंपी जाए। दरअसल, केजरीवाल सरकार में अलग-अलग विभागों में कई तरह के गैर-सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी और यह नोटिस उसी के बारे में है।
संभव है कि नई सरकार के गठन के साथ ही दिल्ली सरकार में काम कर रहे इन लोगों पर गाज गिर जाए और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें नौकरी से भी हटाया जा सकता है। हाल ही में दिल्ली की सीएम आतिशी के दफ्तर में काम करने वाले एक शख्स को 5 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था। पकड़े गए शख्स का नाम गौरव है। उसे गिरिखंड नगर में 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था।
पढ़े : महाकुंभ जा रही बोलेरो बस से टकराई, छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
केजरीवाल सरकार में बड़ी संख्या में गैर सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। अब सरकार बदल गई है, ऐसे में केजरीवाल सरकार से इनकी सूची मांगी गई है। दिल्ली में करीब 27 साल बाद बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटें जीती हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
आप के खाते में सिर्फ 22 सीटें गई हैं। अब दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी से पहले होने की संभावना है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
केजरीवाल का ‘शीशमहल’ बनेगा सरकारी गेस्ट हाउस
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘शीश महल’ को अब सरकारी गेस्ट हाउस में बदला जा सकता है। दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले को सरकारी गेस्ट हाउस में बदलने का प्रस्ताव दिया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह गेस्ट हाउस बन जाएगा। यह बंगला 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित है और 9 साल तक केजरीवाल का निवास था। इस गेस्ट हाउस में सरकारी कार्यक्रमों और आने वाले अधिकारियों के ठहरने की सुविधा होगी। केजरीवाल के बंगले के जीर्णोद्धार को लेकर बीजेपी ने विवाद खड़ा किया था।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने किया एसआईटी के गठन का ऐलान
दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी ने नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का ऐलान किया है। दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है और घोटाले में शामिल लोगों को जवाबदेह बनाया जाएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV