Adani Enterprises: अदाणी एंटरप्राइजेज का तिमाही मुनाफा 7.5 गुना बढ़ा, वन-टाइम इनकम से बड़ा उछाल
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.5 गुना बढ़कर 3,845 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 449 करोड़ रुपए था।
Adani Enterprises: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.5 गुना बढ़कर 3,845 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 449 करोड़ रुपए था।
वन-टाइम इनकम से हुआ बड़ा फायदा
कंपनी ने बताया कि यह मुनाफा अदाणी विल्मर लिमिटेड में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से हुई 3,946 करोड़ रुपए की वन-टाइम इनकम के कारण संभव हुआ है।
पढ़े: Indo-Pak Tension: अटारी बॉर्डर की टूरिस्ट गैलरी सुनसान, बीटिंग द रिट्रीट सैरेमनी पर भी असर
वार्षिक प्रदर्शन में भी सुधार
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान:
कंपनी की आय 2% बढ़कर 1,00,365 करोड़ रुपए हो गई।
कंसोलिडेटेड कर पूर्व मुनाफा (PBT) 16% बढ़कर 6,533 करोड़ रुपए रहा।
EBITDA 26% की वृद्धि के साथ 16,722 करोड़ रुपए हो गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इनक्यूबेटिंग बिजनेस से मिली मजबूती
कंपनी ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय इनक्यूबेटिंग बिजनेस यूनिट्स को दिया है, जिनमें नवाचार, संचालन में उत्कृष्टता और दीर्घकालिक निवेश की भूमिका रही है।
गौतम अदाणी का बयान
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “हम ऐसे व्यवसायों का निर्माण कर रहे हैं, जो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर को नई दिशा देंगे। हमारा प्रदर्शन हमारे स्केल, स्पीड और सस्टेनेबिलिटी की शक्ति का प्रमाण है।”
प्रमुख प्रगति: सौर, डेटा सेंटर और खनन क्षेत्र
अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) ने 6 गीगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता के लिए उत्पादन विस्तार शुरू किया।
सौर मॉड्यूल की बिक्री सालाना 59% बढ़कर 4,263 मेगावाट पहुंची।
अदाणीकॉनेक्स ने नोएडा डेटा सेंटर का निर्माण पूरा किया और 10 मेगावाट की प्रारंभिक क्षमता के साथ संचालन शुरू किया।
परसा कोल ब्लॉक में खनन संचालन की शुरुआत हुई।
भविष्य की तैयारी और परियोजनाओं पर फोकस
एईएल ने न सिर्फ मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन दिखाया, बल्कि बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने, क्षमता विस्तार और परिसंपत्तियों के बेहतर उपयोग पर भी ध्यान केंद्रित किया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV