उत्तर प्रदेश

UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में विज्ञापन प्रतियोगिता का आयोजन

Advertising competition organized in Delhi Public School, Bijnor



UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में आयोजित हुई विज्ञापन प्रतियोगिता ने छात्रों के बीच रचनात्मकता और विपणन कौशल को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत मंच प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9वीं और 11वीं के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

विज्ञापन प्रतियोगिता,जिसे प्रायः एड-मैड प्रतियोगिता के रूप में भी जाना जाता है,एक रोचक और चुनौतीपूर्ण गतिविधि है।जहाँ प्रतिभागियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर एक अनूठा विज्ञापन तैयार करना होता है। प्रतियोगिता के दौरान,छात्रों ने विभिन्न उत्पादों,सेवाओं और विचारों पर केंद्रित विज्ञापन प्रस्तुत किए। जिसमें उनकी कल्पनाशीलता और संचार कौशल की झलक दिखाई दी। इस आयोजन का उद्देश्य केवल विज्ञापन निर्माण की प्रक्रिया को समझाना ही नहीं,बल्कि छात्रों को यह सिखाना भी था कि किसी उत्पाद या सेवा को ग्राहकों के समक्ष किस प्रकार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा कि कक्षा 6A से प्रथम स्थान आराध्या,द्वितीय स्थान परी चौधरी और तृतीय स्थान मृणांक अग्रवाल ने प्राप्त किया।

कक्षा 6B से प्रथम स्थान अक्षत गोयल,द्वितीय स्थान अक्षिता गुप्ता और तृतीय स्थान वानी अग्रवाल ने प्राप्त किया।
कक्षा 7A से प्रथम स्थान अपार तायल,द्वितीय स्थान सान्वी चौहान और तृतीय स्थान अन्वी वार्ष्णेय ने प्राप्त किया।
कक्षा 7B से प्रथम स्थान आराध्या,द्वितीय स्थान अर्नव और तृतीय स्थान आरुष ने प्राप्त किया।
कक्षा 8A से प्रथम स्थान सैय्यद मुहम्मद माज,द्वितीय स्थान काकुल चौधरी और तृतीय स्थान शौर्य चौधरी ने प्राप्त किया।
कक्षा 8B से प्रथम स्थान कृति भारद्वाज,द्वितीय स्थान ध्रुविका और तृतीय स्थान रिदम वीर सिंह गुलाटी ने प्राप्त किया।
कक्षा 9A से प्रथम स्थान शिवेन मलिक,द्वितीय स्थान ईशान तायल और तृतीय स्थान परी अग्रवाल ने प्राप्त किया।
कक्षा 9B से प्रथम स्थान हंशिका सिंगल,द्वितीय स्थान देवांश कपूर और तृतीय स्थान सौम्या चौधरी ने प्राप्त किया।
कक्षा 11 दोनों वर्ग A&B से प्रथम स्थान आर्यन विश्नोई,द्वितीय स्थान काव्यांश और तृतीय स्थान राफिया सिद्दीकी ने प्राप्त किया।
कक्षा 11 के वर्ग C&D से प्रथम स्थान रुद्र प्रताप सिंह,द्वितीय स्थान माही गुलाटी और तृतीय स्थान मिष्टी शर्मा ने प्राप्त किया।
इस अद्वितीय आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका सुरुचि सैनी और अन्य शिक्षकगण का विशेष योगदान रहा।

प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने छात्रों को अपनी क्षमताओं को उभारने का अवसर प्रदान किया।इस तरह की प्रतियोगिताएँ छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जहाँ वे रचनात्मकता,टीम वर्क और व्यावसायिक दृष्टिकोण जैसे गुणों को विकसित करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्या ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों,शिक्षकों और आयोजकों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया,जिससे छात्रों की प्रतिभा को और निखारा जा सके।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button