Latest Bijnor News Up: पिताजी की मौत के बाद छोटे भाई बहन की जिम्मेदारी उठाने के लिए लड़की ने संभाला ई रिक्शा का हैंडल
Latest Bijnor News Up: पिताजी की मौत के बाद छोटे भाई बहन की जिम्मेदारी बड़ी बहन के कंधों पर आ पड़ी,बीएससी पास करने के बाद भी नौकरी नहीं मिली,तो उसने हिम्मत नही हारी और अपने हाथों में संभाला ई रिक्शा का हैंडल अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए बेटी चलाने लगी ई रिक्शा।धामपुर की सड़कों पर सवारियां बैठाकर ई रिक्शा को दौड़ते हुए एक बेटी को देखकर लोग हैरान हो गए।लेकिन जब उसने अपना दर्द बयां किया और ई रिक्शा चलाने का कारण बताया,तो हर तरफ इस बेटी की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
मां और छोटे भाई बहनों का पालन पोषण कर उनकी पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी इस बेटी के कंधों पर आ पड़ी इसी के चलते उसने सड़कों पर ई-रिक्शा दौड़ानी शुरू कर दी।और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। बिजनौरःके धामपुर निवासी निकिता प्रजापति के पिता की कैंसर बीमारी से मौत होजाने के बाद निकिता ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं।अपने भाई-बहन की पढ़ाई लिखाई के साथ घर चलाने की एक बड़ी जिम्मेदारी निकिता पर आ गई।
आप को बताते चले कि बीएससी पास करने के बाद भी ई रिक्शा कियो चलानी पड़ रही है।बताया जाता है,निकिता के पिता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडित थे।कैंसर की बीमारी से एक लंबे समय तक जूझने के बाद लगभग 6 -7 माह पहले उनकी मौत हो गई थी।पिता की मौत हो जाने के बाद परिवार के सामने एक बड़ी समस्या पैदा हो गई। परिवार के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार की पैदा हो गई।परिवार में कोई बड़ा नहीं था,बल्कि निकिता सबसे बड़ी थी।और उससे छोटे एक भाई और एक बहन है। उनकी पढ़ाई लिखाई की भी समस्या पैदा हो रही थी।
इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए इनसे लड़कर अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए निकिता ने हार नहीं मानी,और अपनी हिम्मत जुटाते हुए ई रिक्शा लेकर सड़कों पर दौड़ने लगी।निकिता ई रिक्शा प्रति दिन 400 रुपये से 500 रुपये तक एकत्र करती है।और अपने परिवार का पालन पोषण करती है।पिता कि मौत के बाद निकिता ने ई-रिक्शा चलाने का फैसला किया।निकिता साइंस से ग्रजुएट हैं।निकिता ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दिन पर दिन खराब हो रही थी।और घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था।निकिता अपने बहन भाई की पढ़ाई पर तो ध्यान दे ही रही है।लेकिन वह अपनी पढ़ाई भी आगे चालू रखेगी।