उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़

30 दिसंबर को अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करेंगे रोड शो

Ayodhya PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को श्रीराम एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शो करेंगे. वहीं कमिश्नर गौरव दयाल ने IG प्रवीण कुमार और SSP राजकरन नैय्यर के साथ एयरपोर्ट का निरिक्षण किया इसके साथ ही प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रैली स्थल का भी निरीक्षण किया. रैली में शामिल होने वाले लोगों के लिए वाहनों के पार्किंग स्थलों का जायजा लिया गया है. वहीं शुक्रवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला संगठन की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी (PM MODI) की एयरपोर्ट के पास मैदान में होने वाली रैली की तैयारियों का खाका खींचा गया. इसके साथ ही शनिवार को प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन की होने वाली संयुक्त बैठक में इस तैयारी की रूपरेखा बनाई जाएगी.

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya PM Modi Road Show । News Today in Hindi

जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि 256 शक्ति केंद्र से एक-एक बस में सवार होकर कार्यकर्ता और समर्थकों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह से छोटे 4 पहिया वाहनों से महानगर के 60 केंद्रों से लोग अयोध्या पहुंचेंगे. जिले से लगभग 1 लाख लोगों को रैली में लाने का लक्ष्य रखा गया है. जिलाध्यक्ष के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी श्रीराम एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शो करेंगे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को कमिश्नर गौरव दयाल के साथ बैठक की जाएगी इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे.

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

प्रधानमंत्री के रैली स्थल से लेकर पार्किंग इंतजाम को परखा गया

कमिश्नर गौरव दयाल ने IG प्रवीण कुमार और SSP राजकरन नैय्यर के साथ एयरपोर्ट का निरिक्षण किया गया इसके साथ ही प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रैली स्थल का भी निरीक्षण किया गया. रैली में आने वाले लोगों के लिए वाहनों के पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया गया. वहीं संबधित अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिटी मधुबन सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

IMA के 165 डॉक्टर रामभक्तों की करेंगे सेवा

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 165 डॉक्टर रामभक्तों की सेवा करेंगे. श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की अपील पर IMA के डॉक्टरों ने रामभक्तों की सेवा करने की सहमति दी है. 15 से लेकर 30 जनवरी तक प्रतिदिन 4-4 डॉक्टरों को ड्यूटी लगाया जा रहा है. इस बड़े और भव्य आयोजन में देश और दुनिया के श्रद्धालुओं का जमावड़ा होने वाला है. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार प्रयास कर रहा है.

Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India

इसी उद्देश्य से ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बीते दिनों IMA के अध्यक्ष और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टक मंजूषा पांडेय को पत्र लिखकर सहयोग की अपील की थी. IMA की बैठक में ट्रस्ट के प्रस्ताव पर चर्चा की गई. इस बैठक में सभी चिकित्सकों ने श्रीराम भक्तों की सेवा करने पर सहमति दी है. इसके साथ ही डॉक्टरों को सूचीबद्ध करके 15 दिन तक ट्रस्ट के शिविरों में जाकर इलाज करने के लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा है. IMA के अध्यक्ष डॉक्टर मंजूषा पांडेय ने बताया कि संगठन से 184 डॉक्टर जुड़े हैं. 165 डॉक्टरों की सूची बनाई गई है. जिसमें से 4-4 डॉक्टरों को ट्रस्ट के शिविरों में ड्यूटी लगाई जा रही है

Rohit Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button