ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर में CRPF की गश्त टीम पर आतंकी हमला, फायरिंग में एक जवान घायल  

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों ने पुलिस व CRPF की संयुक्त गश्त टीम पर आतंकी हमला किया, जिसमें आतंकवादियों द्वारा चलायी गयी गोलियों से एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। घायल जवान अहलकार को उपचार के लिए निकटे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले आतंकवादियों का पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बता दें कि पिछले दो दिन से आतंकवादियों द्वारा घाटी में स्वतंत्रता दिवस पर गड़बड़ी व दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसी कुत्सित प्रयासों के चलते आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को राजौरी में सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गये थे, हालांकि बाद में सुरक्षा बलों ने जबावी फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया था।

यह भी पढेंः कांग्रेस एमएलए के दामाद ने 6 लोगों की जान ली, कार से हुई ऑटो रिक्शा-बाइक की भीषण टक्कर

बृहस्पतिवार को देर रात बाहरी लोगों को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों नें बांदीपोरा के सोदनारा संबल में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों द्वारा मारे गये प्रवासी श्रमिक मोहम्मद अमरेज बिहार प्रांत के मधेपुरा जनपद क बेसाढ गांव का रहने वाला था। इस तरह से आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जम्मू कश्मीर में दहशत का माहौल बनाने में लगे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों व सेना के जवानों के हाथों उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ रही है। इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने रामबन से दो आतंकवादी माजिद व अब्बास को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button