PM Modi Ayodhya Visit Live: आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री वहां करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. अयोध्या में बने नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अमृत भारत और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इन ट्रेनों में श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
Also Read: Latest Hindi News PM Modi Ayodhya Visit Live । News Today in Hindi
प्रधानमंत्री अयोध्या में 4 नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्दर्गीकृत सड़कें रामपथ, धर्मपथ, भक्तिपथ और श्रीराम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. देशभर से आये कलाकारों के विभिन्न समूहों के द्वारा प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. अयोध्या एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन और राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए हैं. जहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगे. अयोध्या के रहने वाले वैभव मिश्रा शंख बजाकर और काशी के रहने वाले मोहित मिश्रा डमरू बजाकर रामलला की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगे.
Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar
इसके साथ ही कई कलाकार अवधी और वनटांगिया कला प्रस्तुत करेंगे. नोएडा की रहने वाली रागिनी मिश्रा और सुल्तानपुर के रहने वाले ब्रजेश पांडे अवधी लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे. वहीं गोरखपुर के रहने वाले सहज सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 1 घंटे का बदलाव हुआ है. पीएम मोदी अब एक घंटे पहले अयोध्या पहुंचेंगे. सुबह 8 बजकर 35 मिंट पर दिल्ली से अयोध्या के लिए प्रधानमंत्री रवाना हो गए है. सुबह 9 बजकर 50 मिंट पर अयोध्या एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री पहुंचेंगे. 9 बजकर 50 मिंट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से 10 बजकर 30 मिंट पर अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री पहुंचेंगे.
Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India
इसके साथ ही 10 बजकर 30 मिंट से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 11 बजकर 5 मिंट पर रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए दोपहर 12 बजकर 25 मिंट पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 12 बजकर 30 मिंट से 12 बजकर 45 मिंट तक अयोध्या एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे. 12 बजकर 50 मिंट पर प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से निकलेंगे और दोपहर 12 बजकर 55 मिंट पर एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे. वहां से प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1 बजे सभा स्थल से लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे पीएम मोदी एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली के रवाना हो जाएंगे.