Live Updateट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरहाल ही में

Delhi Seelampur Murder Video: में Lady Don Zikra ने गिरफ्तारी के बाद खोले  ऐसे राज, सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान.  

ये दोनों ही भाई-बहन हैं, जो मिलकर गैंग चलाते हैं सूत्रों की माने तो उनके गैंग में 15 से ज्यादा लोग हैं. हाल ही में पुलिस ने जिकरा के घर से पिस्टल बरामद किया था और उसे गिरफ्तार भी किया था, जिकरा हत्या की इस वारदात से 15 दिन पहले ही जेल से रिहा हुई थी. हमेशा अपने साथ पिस्टल रखने वाली जिकरा जेल से बाहर आने के बाद लाला नामक किसी शख्स की तलाश कर रही थी.

Delhi Seelampur Murder: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के कुणाल की हत्या मामले ने पुलिस प्रशासन को हिलाकर रखा दिया है, शुरुआती जांच में पता चला है कि इस पूरी घटना में साहिल और जिकरा का नाम सामने आया है. कौन है ये जिकरा जिसे खुद को लेडी डॉन  के नाम से बुलाना पसंद करती है और इसके खौफ से इलाके में दहशत मची है.

देखें : Delhi Seelampur Murder Video

ये दोनों ही भाई-बहन हैं, जो मिलकर गैंग चलाते हैं सूत्रों की माने तो उनके गैंग में 15 से ज्यादा लोग हैं. हाल ही में पुलिस ने जिकरा के घर से पिस्टल बरामद किया था और उसे गिरफ्तार भी किया था, जिकरा हत्या की इस वारदात से 15 दिन पहले ही जेल से रिहा हुई थी. हमेशा अपने साथ पिस्टल रखने वाली जिकरा जेल से बाहर आने के बाद लाला नामक किसी शख्स की तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि लाला ने उसके भाई को पीटा था. कुणाल के पिता राजबीर की माने तो जिकरा ने कुणाल से लाला के बारे में पूछा था. जब उसने उसकी मदद नहीं की, तो उसने उसकी हत्या कर दी. कुणाल के साथियों ने जिकरा के चचेरे भाई साहिल पर हमला किया था.हालांकि, मृतक कुणाल के परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसकी केवल गिहारा समाज से होने की वजह से हत्या की गई. कुणाल के पिता राजबीर ऑटो चालक हैं. परिवार में तीन भाई, एक बहन है.अब जेल जाने और छूटने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे  हैं जो सीधा सीधा प्रशासन पर केंद्रित है.

Read More: ‘साहब…सरकार ने कह दिया है कि ये नहीं चलेगा’, दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी को बताई भिंडी बाजार में वक्फ घोटाले की कहानी

वही अबतक हत्या के 24 घंटे से ज्यादा हो गए है , पुलिस कुनाल हत्याकांड में सीसीटीवी की मदद लेनी शुरू की है , हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक लेडी डॉन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. लेडी डॉन नाम से फेमस हुई जिकरा जिस पर कुनाल की हत्या के आरोप लग रहे हैं वो खुद को लेडी डॉन के नाम से बुलाना पसंद ही नहीं करती बल्कि,  उसने अपने हाथ पर भी लेडी डॉन का टैटू छपवा रखा है. हथियारों के साथ साथ रौब दिखाने के भी कई वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाले हुए हैं. यहां तक उसने पुलिस गिरफ्त के दौरान के भी कई वीडियो खुद शेयर किए हैं और वीडियो में गिरफ्तारी के दौरान उसे गर्व महसूस होता दिख रहा है.

Read More: Murshidabad Violence Update: राज्यपाल बोस आज जाएंगे मुर्शिदाबाद, हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरे को लेकर सीएम और राज्यपाल आमने-सामने

बात करते हैं लेडी डॉन जिकरा की तो सीलमपुर इलाके के लोगों की माने तो जिकरा के आतंक से पूरे इलाके के लोग परेशान है. पिछले दिनों जिकरा गैंग की लाला नाम के शख्स से झड़प हुई थी, जिसके जवाब में लाला के दोस्त कुनाल की हत्या की गई है.कुनाल के बारे में इलाके के लोग बताते हैं की बहुत ही साधारण गरीब घर का लड़का था लड़ाई झगड़े तो बहुत दूर की बात है उसका कभी किसी से तू-तू मे-मे भी नहीं हुआ,कई दिनों बाद वो अस्पताल से दादी को लेकर लौटा ही था की उसे भूख लग गयी , घर पर ये बोलकर निकला की समोसे और दूध लेकर आ रहा हूं परिवार के साथ बैठकर चाय पिएंगे लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था जिसकी भनक तक किसी को नहीं थी लेकिन हिम्मत तो देखो लड़के की जो धारदार हथियार से कई बार हुए वॉर के बाद भी खुद ही नजदीकी दवाखाने चला गया  इस उम्मीद में की शायद वो बच जाए लेकिन पिता के सामने ही उसने दम तोड़ दिया.जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की गर्लफ्रेंड भी है. सीलमपुर की रहने वाली जिकरा इलाके में लेडी डॉन बनती है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि ये जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के साथ रहती  थी. जोया को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. जोया के जेल जाने के बाद जिकरा अपने गैंग का विस्तार करने में लगी हुई थी.

Read More: Building Collapsed in Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी चार मंजिला इमारत, 4 लोगों की मौत

इस घटना के बाद इलाके के हिन्दू खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं लोगों ने घर बिकाऊ के पोस्टर लगाए हैं पलायन की बात कर रहे हैं लोगों का आरोप है कि यहां आए दिन हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है, अब तक 7 लोगों की हत्या की जा चुकी है. इस मामले ने राजधानी दिल्ली का माहौल गर्मा दिया है. घटना के बाद से ही सीलमपुर इलाके में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Himanshu sharma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button