उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

UP Sonbhadra News: नवविवाहिता की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

After the death of the newlywed bride, her parents accused her in-laws of murder

UP Sonbhadra News: सोनभद्र नगर के पुरानी सब्जी मंडी के समीप बुधवार को विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। विवाहिता के मौत के बाद सुसराल पक्ष ने मायके पक्ष को सूचना नहीं दिया। ससुराल पक्ष के मुताबिक विवाहिता कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

उधर, मौत के बाद पहुंचे मायके वालों ने जानबूझकर मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मायके व ससुराल वालों के बीच तीखी झड़प भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दे कि पुरानी सब्जी मंडी निवासी शुभम केशरी की शादी करीब डेढ़ साल पहले ओबरा के खैरटिया निवासी आरती उम्र 32 वर्ष के साथ हुई थी। आरती तीन माह की गर्भवती थी। परिजनों के मुताबिक तीन-चार दिनों से आरती की तबीयत खराब थी। उल्टी-दस्त की शिकायत पर उसका नगर के निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था। इस दौरान बुधवार की सुबह आरती ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि सुसराल पक्ष वालों ने मायके पक्ष के लोगों को इसकी सुचना नहीं दिए।

किसी तरह सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। विवाहिता के पिता और भाई ने सुसराल पक्ष वालों पर शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट करने का आरोप लगाया है। विवाहिता के पिता सुरेन्द्र केशरी ने बताया कि जब से लडक़ी की शादी किए थे तब से ही लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था। अचानक पहले फोन आया कि लड़की बेहोश हो गई है उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। फ़िर कुछ देर बाद आया कि लड़की को घर ले आए है और जब हमलोग पहुंचे तो लड़की मृत हो चुकी थी।

विवाहिता के पिता और भाई का आरोप है कि ससुराल वालों ने आरती की जान ली है। उनका व्यवहार उसके प्रति अच्छा नहीं था। इसे लेकर मौके पर दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प भी हुई थी। विवाहिता के भाई प्रद्युम्न केशरी ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए उनका कहना है कि सदर विधायक के फोन आने के बाद पुलिस हमारा मुक़दमा दर्ज नहीं कर रही है पुलिस द्वारा हमलोगों के साथ गाली गलौज कर भगा रही थी।

वही घटना के सुचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button