BlogPhotoSliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

Uttarpradesh News: लूट की घटनाओं से थर्राया अफजलगढ़:पुलिस की तीन टीमे बदमाशों तक पहुँचने में हुई नाकाम

Uttarpradesh news: अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं से दहशत फैल गई है। बदमाशों ने मानियावाला, मनोहरवाली और हरपुर में हथियारों के बल पर तीन घरों में लाखों की लूटपाट की और पीड़ितों को बंधक बनाया। एसपी अभिषेक झा ने तीन पुलिस टीमें तैनात कर थाने की कमान सुमित राठी को सौंपी, लेकिन बदमाश अब भी फरार हैं, जिससे इलाके में तनाव है।


Uttarpradesh News: बिजनौरः के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में हथियारो के बल पर बदमाशों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए,लाखो रुपए के सोने चांदी के ज़ेवरात और नगदी लूट कर फरारा हो गये।दो लूट की घटनाओं से थर्राया पूरा इलाका। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को लगाया है।

बिजनौर के अफ़ज़लगढ़ थाना क्षेत्र में बीते बुधवार की रात गांव मानियावाला में चार बदमाशों ने एक परिवार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था।एसपी अभिषेक झा ने लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए,बदमाशों को पकड़ने के लिए,तीन पुलिस टीमो को लगाया था,लेकिन पुलिस बदमाशों तक पहुँचने में न काम रही।बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए,शुक्रवार की देर रात अफजलगढ़ क्षेत्र के दो गांवों में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर इलाके में हड़कम्प मचा कर रख दिया है।

Latest ALSO New Update Uttarpradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

मनोहरवाली गाँव निवासी अनीस अहमद ने बताया की देर रात चार बदमाश तमंचा लेकर घर मे घुसे और सोते हुए को जगा दिया,उसे तमंचा दिखाते हुए कहा निकालो क्या-क्या है,जब पीड़ित ने उनसे बहस की तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और दोनो हाथ बांधकर उसके बेटे को गोली मारने की धमकी दी और घर मे रखे करीब दस हजार रुपये की नकदी सहित,लाखों के जेवरात लूट लिए।वही गांव हरपुर मे पीड़ित आकाश के परिवार के साथ भी लूट की घटना हुई,जहां बदमाशों ने तमंचे और चाकू के बल पर लूट की।परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर कमरो में सो रहे थे।

Uttarpradesh news: Afzalgarh trembled with robbery incidents: Three police teams failed to reach the criminals.


गांव मनोहरवाली निवासी पीड़ित अनीस अहमद का कहना है,उसके साथ बदमाशों ने मारपीट की तथा उसके हाथ बांधकर बेटी से चाबी लेकर घर मे रखी करीब 10 हजार की नगदी सहित करीब 4 तोले सोना और आधा किलो चांदी लूट ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे,घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।वही अफजलगढ़ पुलिस इन घटनाओं को लेकर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है।अफजलगढ़ में तीन दिन पहले हुई लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए,एसपी अभिषेक झा ने दो दिन पहले बृहस्पतिवार को अफजलगढ़ थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया था।एसपी ने बदमाशों की जल्द धरपकड़ करने के लिए,अफजलगढ़ थाने की कमान सुमित राठी को सौपी थी।लेकिन बदमाशों ने एक बार फिर अफजलगढ़ क्षेत्र के दो घरों में लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।अब तक बेख़ौफ़ बदमाशो ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलादी।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button