Airforce Plane Crashed in Agra: आसमान में लगी सेना के विमान में आग, पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
Airforce Plane Crashed in Agra: Army plane caught fire in the sky, two people including the pilot saved their lives by jumping
Airforce Plane Crashed in Agra: आगरा में वायु सेना का विमान क्रैश होने की सूचना सामने आई है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। विमान में आसमान में ही आग लग गई थी। इसके बाद पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर जान बचाई है। खेत में विमान की क्रैश लैंडिंग हुई।
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। आसमान में भारतीय वायुसेना के एक विमान में आग लग गई। वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हड़कंप मच गया। विमान में सवार पायलट समेत 2 लोगों ने कूदकर जान बचाई है। जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई। कागारौल के गांव सोंगा गांव के पास खाली खेतों में विमान के गिरने की जानकारी सामने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं। विमान पंजाब के आदमपुर से रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।
स्थानीय सरकार और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। जब लोगों ने विमान को खेतों में गिरते देखा तो वे भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।विमान में भड़की आग की तस्वीरें लोगों को डराती दिखीं। विमान क्रैश होने की जानकारी सामने आते ही घटना की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। पूरे मामले की जानकारी के लिए सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।
एमआईजी 29 हुआ क्रैश
आगरा के पास एमआईजी-29 फाइटर जेट क्रैश की सूचना है। सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के मुताबिक, विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था। इसी दौरान यह हादसे का शिकार हो गया। घटना के कारणों के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
देखते ही देखते बनी आग का गोला
आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के उड़ान भरते समय आग लगने की बात सामने आई है। चंद सेकेंड्स में भी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग का गोला बना विमान खेत में आकर गिरा। खेत में गिरते ही विमान मलबे में बदल गया। कुछ ही मिनटों में वायु सेना का विमान पूरी तरह से आग की चपेट में था।
दोनों पायलट की बची जान
विमान हादसे के समय एयरक्राफ्ट में 2 पायलट सवार थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही विमान से बाहर निकल गए। इमरजेंसी एक्जिट के कारण उनकी जान बच गई। दुर्घटना में किसी प्रकार के जान-माल की सूचना नहीं आई है।
खाली खेत में गिरा विमान
कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में एयरक्राफ्ट गिरा है। विमान हादसे की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस विमान ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इस घटना के बारे में एयरफोर्स की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
घटनास्थल पर अधिकारी रवाना
विमान हादसे की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स के अफसर, डीएम और अन्य सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। अभी स्थानीय पुलिस को मौके पर रवाना किया गया है। विमान गिरने वाले स्थान पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए हैं। मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।