Ajaz Khan: एजाज खान को कोर्ट से बड़ा झटका, रेप केस में अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक्ट्रेस द्वारा रेप का आरोप लगाए जाने के बाद मुंबई की डिंडोशी कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। पीड़िता ने एजाज पर शादी और काम दिलाने का झांसा देकर शोषण का आरोप लगाया है।
Ajaz Khan: टीवी और फिल्म अभिनेता एजाज खान, जो ‘बिग बॉस’ के चर्चित कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं, इन दिनों गंभीर आरोपों के चलते मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए रेप के आरोप के मामले में डिंडोशी सेशन कोर्ट ने एजाज खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब इस केस में उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
यह मामला तब सामने आया जब एक एक्ट्रेस ने एजाज पर शादी और आर्थिक मदद का झांसा देकर रेप करने का गंभीर आरोप लगाया। इस मामले में चारकोप पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने एजाज के खिलाफ मजबूत आपत्ति दर्ज की और कहा कि वह फरार हैं, और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका है।
शादी और करियर का दिया था लालच
पीड़िता ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि एजाज खान ने उसे शादी का वादा किया था। उसने यह भी कहा कि एजाज ने उसे ‘हाउस अरेस्ट’ समेत कई अन्य प्रोजेक्ट्स में काम दिलाने का झांसा दिया था। इसके साथ ही, एजाज ने यह भी कहा कि “हमारे धर्म में चार शादी की इजाजत है”, और इस बहाने नजदीकी रिश्ते बनाए।
डिंडोशी कोर्ट ने नहीं दी राहत
मुंबई की डिंडोशी कोर्ट में जब इस मामले की सुनवाई हुई तो एजाज की अग्रिम जमानत याचिका पर पुलिस ने विरोध दर्ज किया। कोर्ट ने पुलिस की आपत्तियों को देखते हुए याचिका खारिज कर दी। अब एजाज की तलाश में पुलिस की एक विशेष टीम सक्रिय है।
Read More: War 2 Teaser: ‘वॉर 2’ का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर होगा रिलीज, ऋतिक रोशन ने दिया खास इशारा
इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस
एजाज खान पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 64(2M), 69 और 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल एजाज फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
‘हाउस अरेस्ट’ शो भी बना था विवाद का कारण
एजाज खान का विवादित शो ‘हाउस अरेस्ट’, जो उल्लू ऐप पर 11 अप्रैल को लॉन्च हुआ था, अश्लीलता फैलाने के आरोपों के चलते चर्चा में आ गया था। शो के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद भारी विरोध हुआ और आखिरकार प्लेटफॉर्म ने सारे एपिसोड हटा लिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV