गाजियाबाद (Ghaziabad) में लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जिस तरीके से उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या कर दी थी उनका आज जिस तरीके से इनकाउंटर पुलिस ने किया है। योगी आदित्यनाथ को पूरे प्रदेश की जनता बधाई दे रही है और पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है ।
जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मिट्टी में मिला दूंगा उस बात पर मोहर लगी है और उत्तर प्रदेश में रामराज्य कायम हुआ है।
समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित ये अपराधी या तो प्रदेश छोड़ कर भाग जाएंगे या फिर जेलों में होंगे या फिर इनके एनकाउंटर किए जाएंगे। अब कोई ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा कि किसी की हत्या कर दे या किसी की जमीन कब्जा ले।
समाजवादी पार्टी के द्वारा एनकाउंटर पर जो प्रश्न चिन्ह लगाया गया है उससे साबित होता है इनके द्वारा पूरे प्रदेश में अपराधियों को पोषित किया गया है इनको जो आज को दर्द हुआ है आने वाले समय मे इनका पार्टी का सूपड़ा साफ करने का काम करेगा।