नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को आखिर पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को मनाने के लिए अवसर हाथ लग ही गया। सपा मुखिया अखिलेश बुधवार को आजम खान से मिलने के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां आजम कई दिन से भर्ती हैं।
अखिलेश की आजम खान से मुलाकात के पीछे मंशा यही है कि आजम खान के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल पूछने के बहाने सहानुभूति दिखाकर उनकी नाराजगी को खत्म करके अपने संबंधों को बेहतर किये जा सके, लेकिन सवाल उठता है कि अस्पताल में हालचाल पूछने के बहाने अखिलेश की आजम की नाराजगी दूर करने की कोशिश सफल होगी, क्या आजम खान अखिलेश के प्रति शाफ्ट कॉनर अपनाकर पहले जैसे मधुर संबंध होने की बात मान जाएंगे।
ये भी पढे़ं- गर्भगृह की पहली ईंट-शिला रखने के बाद योगी बोले- श्रीराम मंदिर राष्ट्र मंदिर
दरअसल आजम खान और उनके समर्थक काफी दिनों से सपा मुखिया अखिलेश यादव से खासे नाराज हैं। जेल से रिहा होने के बाद आजम खान और अखिलेश की कोई औपचारिक मुलाकात नहीं हो सकी है। आजम खान ने सपा के विधायकों की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था। विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के दौरान भी आजम ने अखिलेश का सामना नहीं हुआ था।
आजम से बढती दूरी के कारण सपा को बड़ा नुकसान होने की आशंका से अखिलेश यादव डरे हुए हैं। अखिलेश यादव आजम खान से मुलाकात के लिए सही मौके की तलाश में थे। इस समय आजम खान दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य जानने के बहाने अखिलेश संबंधों में आयी तल्खी को कम करने की कोशिश में हैं।