Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

NDA Government 3.0: मोदी 3.0 में गठबंधन और निरंतरता

Alliance and Continuity in Modi 3.0

NDA Government 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार 9 जून को अपने लगभग सभी शीर्ष मंत्रियों (Top Ministers) के साथ सत्ता में वापस आ गए, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि वे एनडीए-2 सरकार में तय की गई नीतियों (Policies) और एजेंडों (Agendas) को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि, मोदी 3.0 सरकार को अपने गठबंधन सहयोगियों (Coalition partners) को भी साथ लेकर चलना होगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन (President’s House) के प्रांगण (courtyard) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनके 72 सदस्यीय मंत्रिमंडल (cabinet of ministers) को पद (Position) और गोपनीयता (Privacy) की शपथ (Oath) दिलाई जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister), 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री (Minister of Independent Charge) और 36 राज्य मंत्री (state Minister) शामिल थे। इस समारोह में लगभग 8,000 अतिथि शामिल हुए, जिनमें विशेष रूप से आमंत्रित विदेशी गणमान्य व्यक्ति (Foreign dignitaries) भी शामिल थे।

लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के साथ ही मोदी पहले गैर-कांग्रेसी नेता (Non-Congress leaders) और जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के बाद लगातार तीन कार्यकाल तक सत्ता में बने रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए। सफेद कुर्ता पजामा (white kurta pajama) और उससे मेल खाती हुई नीले रंग की जैकेट (blue jacket) पहने मोदी ने एनडीए-III सरकार (NDA-III Government) के मुखिया (chief) के तौर पर हिंदी में शपथ ली।

मोदी के बाद पिछली सरकार (Previous government) में रक्षा मंत्री (Defense Minister) रहे राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को पद की शपथ दिलाई गई। राजनाथ सिंह के बाद पिछली सरकार में गृह मंत्री (Home Minister) रहे अमित शाह (Amit Shah) ने शपथ ली। इसके बाद नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और जे पी नड्डा (JP Nadda) ने शपथ ली।

2024 के आम चुनाव (General election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर 370 लोकसभा सीटें (Lok Sabha Seats) जीतने का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई क्योंकि उसे केवल 240 सीटें मिलीं, जबकि एनडीए (NDA) ने कुल मिलाकर 293 सीटें जीतीं।

शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, उनकी सरकार 140 करोड़ भारतीयों के लिए काम करना जारी रखेगी और उनके सपनों को पूरा करेगी।

गौरतलब है कि मोदी ने तीन वरिष्ठ नेताओं (Three senior leaders) – अनुराग ठाकुर (चुनाव जीते लेकिन शामिल नहीं किए गए), स्मृति ईरानी (चुनाव हार गईं) और राजीव चंद्रशेखर (हार गए) को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया, हालांकि ऐसी अटकलें थीं कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

शपथ लेने वाले 30 कैबिनेट मंत्रियों में निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, हरदीप पुरी, गिरिराज सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, रामदास अठावले, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया, सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, जी किशन रेड्डी, नित्यानंद राय, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद जोशी, वीरेंद्र कुमार, एस पी सिंह बघेल, एल मुरुगन और अनुप्रिया पटेल शामिल हैं।

नए चेहरों में केरल (Kerala) से सुरेश गोपी (Suresh Gopi) और जॉर्ज कुरियन (George Kurien), उत्तराखंड  (Uttrakhand) से अजय टम्टा (Ajay Tamta), पश्चिम बंगाल (पश्चिम बंगाल) से शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur) और सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar), गुजरात (Gujarat) से सी आर पाटिल (C R Patil), बिहार (Bihar) से राज भूषण चौधरी (Raj Bhushan Choudhary) और रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) तथा अन्य।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button