लाइफस्टाइलसेहतनामा

Aloe Vera Upay: एलोवेरा के कुछ आसान उपाय सुंदर ही नहीं आपको सौभाग्ययशाली भी बनाएंगे, जानें कैसे

Benefits of Aloe Vera : एलोवेरा ( Aloe Vera) का पौधा केवल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि, आपके जीवन में आ रही समस्याओं के लिए भी काफी मददगार साबित होता है। ऐलोवेरा का पौधा वास्तुए के लिहाज से भी खास माना जाता है। आइए जानते हैं जीवन में आ रही समस्याओं के लिए एलोवेरा के कुछ आसान उपाय कैसे लाभकारी साबित होंगे।

एलोवेरा (Aleo Vera) में जितने चिकित्सीय गुण हैं, उतने ही वास्तु के भी। एलोवेरा न केवल आपकी सेहत और त्वचा के लिए लाभकारी है, बल्कि वास्तु में भी इसका खास महत्व बताया गया है। वास्तु के मुताबिक एलोवेरा (Aleo Vera) व्यक्ति की तरक्की में आ रही बाधाओं को दूर (Benefits of Aloe Vera) करता है।

Also Read: Latest Hindi News Lifestyle News AloeVera Plant News । Lifestyle New Today in Hindi Aloevera Vastu Tips

नौकरी में तरक्की के लिए इस दिशा में लगाएं Aloe Vera

यदि आपकी नौकरी में परेशानियां चल रही हैं और काफी मेहनत के बाद भी आपको तरक्की नहीं मिल रही है तो घर में एलोवेरा ( Aloe Vera) का पौधा लगाएं। इसे घर पर लगाने से घर परिवार में सुख समृद्धि आती और सकारात्माक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। इसे पश्चिम दिशा में लगाना उत्तम माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं।
लव लाइफ में परेशानी है तो इस दिशा में लगाएं Aloe Vera

आप अपनी लव लाइफ या फिर दांपत्यी जीवन से संतुष्टए नहीं हैं और पार्टनर के साथ अक्सलर किसी न किसी बात पर झगड़ा होता है तो आपको अपने घर की पूर्व दिशा में एलोवेरा ( Aloe Vera) का पौधा लगाना चाहिए। ऐसे करने से व्यक्ति के जीवन में प्यार बढ़ता है और आपसी समस्याहएं दूर होने लगती है। एक-दूसरे के प्रति प्रेम और स्नेसह बढ़ता है।

Read More News: Latest Lifestyle News Today in Hindi |Lifestyle Samachar in Hindi

आर्थिक समस्या हो तो कुछ ऐसा करें

यदि आपकी आर्थिक स्थिति काफी वक्त से खराब है और आपके घर में धन की समस्या लगातार बनी हुई है तो अपने घर के बगीचे में या बालकनी में एलोवेरा (Aleo Vera) का पौधा लगाना चाहिए। इससे घर में लगाने से नकारात्मकता दूर होती है और मन अगर विचलित रहता है तो वह शांत होता है। इसके साथ ही आपको पैसा कमाने के नए-नए आइिडया (Benefits of Aloe Vera) दिमाग में आते हैं।

इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं Aloe Vera

एलोवेरा (Aleo Vera) के पौधे को सही दिशा में लगाना जितना शुभफलदायी रहता है उतना ही बुरा असर इसको गलत दिशा में लगाने का पड़ता है। वास्तु के मुताबिक, एलोवेरा का पौधा उत्तर-पश्चिम दिशा में नहीं (Benefits of Aloe Vera) लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपको अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं और आपके घर में समस्यााएं कम होने की बजाए और बढ़ने लगती हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button