ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Amaravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड में बड़ा खुलासा,उमेश का दोस्त यूसुफ निकला गद्दार, हत्या करवायी और अंतिम संस्कार में हुआ शामिल

अमरावती। अमरावती में 21 जून को दवा व्यापारी उमेश प्रहलादराव कोल्हे की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच टीम ने दावा किया है कि उमेश प्रहलादराव कोल्हे का दोस्त यूसुफ खान बहुत बडा गद्दार निकला। वह उमेश के सोशल मीडिया पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किये जाने से कुढ गया था और उसने ही अपने साथियों को उमेश की हत्या करवायी थी।

उमेश के परिवार वालों को उस पर शक न हो, इसलिए उमेश की हत्या किये जाने पर उसके परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाने के लिए यूसुफ खान अपने दोस्त उमेश के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। इस हत्याकांड में गहराई से जांच होने पर यूसुफ खान की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़े- समाजवादी पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी में अखिलेश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभी प्रकोष्ठों को किया भंग

उधर अमरावती की सांसद नवनीत कौर राणा द्वारा गृह मंत्रालय को लिखे पत्र पर एनआईए द्वारा जांच शुरु कर दी गयी है। उन्होने अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह पर इस हत्याकांड में सच्चाई जानने के बाद भी मामले में समुचित कार्रवाई न करने पर सरकार से उन्हें तुरंत हटाने की मांग की है। सांसद का कहना है कि यदि पुलिस कमिश्नर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करती हो, शायद उदयपुर में जिहादियों द्वारा कन्हैया लाल की गयी हत्याकांड को होने से बचाया जा सकता था।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button