OPPO Reno 12 Series Launched: Oppo ने हाल ही में Reno 12 5 G फोन रिलीज़ किया है। आपके लिए Oppo रेनो 12 5G एक अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला हैं। इसमें शानदार डिस्प्ले है, और हम आपको आज इसके बारे में वो सब कुछ बताएंगे जो आपको जानना चाहिए, जिसमें कीमत भी शामिल है।
Oppo ने आखिरकार Reno 12 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। मगर इसका सबसे खास फीचर AI सपोर्ट है क्योंकि इसमें आपको कई बेहतरीन चीजें मिलने वाली हैं। इसमें AI Eraser भी दी जाती है जो किसी भी सब्जेक्ट या ऑब्जेक्ट को इरेज़ करने का ऑप्शन देती है। फोन में AI सपोर्ट वाला कैमरा दिया जाता है। तो चलिये इसके फीचर्स के साथ कीमत की भी जानकारी देते हैं-
ओप्पो रेनो 12 5G के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। चलिए अब बात करते हैं कि इसे खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। 8GB RAM और 256GB Storage के लिए 32,999 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि 12GB RAM और 256GB Storage के लिए 36,999, 12GB RAM और 512GB Storage के लिए 40,999 रुपए खर्च करने होंगे।
डिजाइन और डिस्प्ले-
ओप्पो रेनो 12 का डिज़ाइन कंपनी द्वारा किए गए व्यापक काम का नतीजा है। घुमावदार डिस्प्ले की वजह से आपको बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में 6.7 Inch FHD+ AMOLED Display दिया जाता है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से आपको टच को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होने वाली है। 1200nits पीक HDR ब्राइटनेस मिल रही है।
प्रोसेसर-
फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर है। इसका मतलब है कि आपको स्पीड को लेकर बहुत ज़्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। आप वाकई बहुत अच्छी speed से आगे बढ़ रहे हैं। ये लाइट वेट (Light weight) फोन है तो आपके लिए काफी आसान भी होने वाला है। फोन में Sunset Gold और Space Brown कलर ऑप्शन के साथ आती है।