मेरठः निषाद पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि मदरसों का सर्वे मुस्लिमों के हित में है। गरीब मुसमानों के बच्चों को भी आईएएस, पीसीएस अधिकारी बनने का हक है।
ओवैसी का कोई महत्व नहीं
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुदीन ओवैसी को डॉ. संजय निषाद कोई महत्व नहीं दिया। पत्रकारों ने उनसे ओवैसी के यूपी के मदरसे सर्वे पर टिप्पणी चाही। निषाद बोले, ओवैसी पर क्या कहूं, जब यूपी के मुस्लिमों ने ही ओवैसी का खारिज कर दिया है। ओवैसी को कोई मुसलमान पसंद नहीं करता, इसलिए उन्हें जीरो कर दिया।
अखिलेश यादव पर कसा तंज
सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर भी उन्हें तीखी टिप्पणी की। राज्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी सरकार की कार्यकाल के अपराध भी याद करें। अखिलेश को पहले अपनी पार्टी और परिवार पर धयान देना चाहिए। सपा और उनका कुनबा दोनों बिखरे हुए हैं। अखिलेश यादव को पहले अपनी पार्टी और परिवार वालों को संभालने करनी चाहिए।
मुस्लिमों से मांगा सहयोग
यूपी के मुसलमानों से निषाद पार्टी अध्यक्ष आहवान किया कि वे सरकार के साथ मिलकर चलें। अंग्रेजों व विघटनकारी ताकतों ने भारतीय संस्कृति का काफी नुकसान पहुंचाया था। अब मुस्लिमों को भारतीय संस्कृति को फिर से समृद्ध बनाने में सहयोग करना चाहिए।
यह भी पढेंः सर तन से जुदा की धमकीः कार्रवाई न होने पर महंत मार्तंड धरने पर बैठे, शुक्रवार को करेंगे आत्मदाह !
डॉ. संजय निषाद ने कहा कि मदरसों में केवल धार्मिक शिक्षा देना मुस्लिम गरीब बच्चों के साथ नाइंसाफी है। उन्हें दूसरे विषयों को भी पढाना जरुरी है। मुसलमानों के साथ मदरसों में व्यावसायिक शिक्षा न देकर पिछली सरकारों ने भेदभाव किया है। इसी कारण उनकी सोच भी पिछड़ी है।
लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा
निषाद ने वर्तमान योगी सरकार में सभी वर्ग के लोगों के हित के लिए कार्य कर रहा है। प्रदेश में हो रहा मदरसों का सर्वे गरीब मुसलमानों के हित में ही है। उन्होने बुधवार की रात लखीमपुर खीरी की घटना को निंदनीय बताया। उनका कहना था कि सरकार अपराधियों के कड़ाई से निपटेगी।