ट्रेंडिंगन्यूज़राजस्थान

Rajasthan : अमेरिकी महिला से धोखाधड़ी, जयपुर की दुकानदार ने लगाया 6 करोड़ का चूना

Rajasthan: American woman cheated, Jaipur shopkeeper defrauded her of Rs 6 crore

Rajasthan : राजस्थान की राजधानी जयपुर से ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक ज्वेलर्स ने 300 रुपये  की नकली गहने को असली बता कर एक अमेरिकन औरत को 6 करोड़ रुपए में बेच दिया हैं। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। ज्वेलर्स बाप बेटे ने चांदी के चेन पर सोने की पॉलिश और 300 रुपये के मिलने वाली नकली सेट को लाखों रुपए को बात कर बेचा है। इसके बाद पुलिस ने फर्जी करने के लिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही ज्वेलर्स बाप बेटे के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी करवाया हैं।

यह घटना जयपुर के सराफा बाजार की हैं जिस वजह से यह पूरा बाजार एक कटघरे में आकर खड़ा हो गया है। जहां ज्वेलर्स बाप बेटे की जोड़ी ने अमेरिका की रहने वाली एक महिला को 6 करोड़ रुपए का चुनाव लगा दिया है और जब दोनों बाप बेटे की पोल खुली तो दोनों ने महिला को ही जल में फसाने का खेल शुरू कर दिया हालांकि पुलिस की कड़ी पूछताछ से पता चला की विदेशी महिला को बाप बेटे ने मिलकर चूना लगाया है। जयपुर के गोपालजी का रास्ता स्थित दुकान नंबर 1009  राम रोडियम से बीते 2 साल पहले चेरिश नाम की महिला ने 6 करोड़ रुपए की गहने खरीदे थे। वह गाना लेकर विदेश वापस भी चली गई और वहां जाकर उसने एग्जीबिशन में स्टॉल्स लगाएं। इसी दौरान उसे पता चला कि उसने जो गहने खरीदे हैं वह नकली है यह सुनते ही उसके पैर तले जमीन खिसक गया और वह शिकायत करने के लिए महिला एक महीना पहले वापस जयपुर पहुंची हैं। उसके बाद वह फिर से उसी दुकान पर गई और नकली ज्वेलरी को लेकर शिकायत की लेकिन उल्टा उस महिला के साथ बाप बेटे ने आरोप लगाकर विदेशी महिला को उलझा दिया।

विदेशी महिला ने दर्ज की FIR
जब महिला इन सारी चीजों में उलझ गई उसके बाद महिला ने दूसरी जगह जाकर गहनों को चेक करवाया और वहां भी उसे नकली गहने ही निकले। उसके बाद महिला ने अपनी एंबेसी को अपने साथ होने वाली ठग की सूचना दी और फिर ज्वेलर्स जितेंद्र सोनिया और उसके बेटे गौरव सोनी के खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई। उसके बाद ज्वेलर्स ने भी विदेशी महिला के खिलाफ लूटपाट और झूठी शिकायत की लेकिन जब पुलिस ने गहनों की गहन जांच कराई तब ज्वेलरी बचने के तथ्य सामने आ गए। वहीं बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि विदेशी महिला ने जो डायमंड खरीदा था वह कोई पत्थर था। गहनों में जो गोल्ड की मात्रा 14 कैरेट होनी चाहिए वह केवल दो कैरेट ही हैं। वहीं अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button