Gita in Uttarakhand Schools: ग्राउंडिंग सेरेमनी में शामिल होंगे अमित शाह, स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भगवद्गीता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे से लौटकर रुद्रपुर में होने वाली ग्राउंडिंग सेरेमनी में अमित शाह की उपस्थिति की जानकारी दी। इन्वेस्टर्स समिट के तहत करीब एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतरने जा रही हैं। साथ ही 2026 से उत्तराखंड के स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण पढ़ाई जाएगी
Gita in Uttarakhand Schools: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद बुधवार को राज्य लौट आए। लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से हुई मुलाकात के अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने रुद्रपुर में आयोजित होने जा रही ग्राउंडिंग सेरेमनी की जानकारी दी और बताया कि इस आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी तय है। साथ ही उन्होंने स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण पढ़ाने की योजना पर भी विस्तार से चर्चा की।
रुद्रपुर में जुलाई में होगी ग्राउंडिंग सेरेमनी
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दिसंबर 2023 में देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इस समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों ने कुल 3.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू साइन किए थे। अब उनमें से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतरने की स्थिति में हैं। इन्हीं प्रस्तावों की आधारशिला रखने के उद्देश्य से रुद्रपुर में एक विशेष ग्राउंडिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे।
READ MORE: देहरादून में साइबर ठगों ने बुजुर्ग से 18 लाख की ठगी की
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेरेमनी प्रदेश में रोजगार सृजन, राजस्व वृद्धि, औद्योगिकीकरण और समग्र विकास के लिहाज से एक बड़ा कदम साबित होगी। यह आयोजन जुलाई माह के अंत तक किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड के लिए विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और उनके नेतृत्व में ऑल वेदर रोड, भारतमाला सड़क परियोजनाएं, हवाई कनेक्टिविटी, रेल सेवाएं और स्वास्थ्य ढांचे में व्यापक सुधार हुआ है।
धामी ने बताया कि पीएम मोदी से चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा, कांवड़ यात्रा, नंदा देवी राजजात यात्रा और आगामी हरिद्वार अर्धकुंभ मेले से संबंधित योजनाओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सहयोग से राज्य में पर्यटन गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भी आर्थिक लाभ हो रहा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बच्चों को मिलेगा श्रीमद्भगवद्गीता का ज्ञान
मुख्यमंत्री ने राज्य के सरकारी स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण को पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र से यह विषय औपचारिक रूप से पढ़ाया जाएगा। हालांकि, वर्ष 2024 से ही स्कूलों में गीता का वाचन शुरू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “कलियुग में श्रीमद्भगवद्गीता एक ऐसा शास्त्र है, जिसे पढ़ने से व्यक्ति आत्मबल, संयम और अनुशासन प्राप्त करता है। यह ग्रंथ बच्चों में अच्छे संस्कार उत्पन्न करता है और उन्हें न्यायप्रिय व समभाव वाला नागरिक बनाता है।” उन्होंने कहा कि गीता का अध्ययन बच्चों को केवल धार्मिक ज्ञान नहीं बल्कि नैतिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाता है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
धार्मिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक संतुलन
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार आध्यात्मिक विरासत और आर्थिक विकास के संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां राज्य में बड़े निवेश लाकर युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बच्चों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा उत्तराखंड के विकास और सांस्कृतिक उत्थान की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा। ग्राउंडिंग सेरेमनी में अमित शाह की मौजूदगी से राज्य में निवेशकों का विश्वास और बढ़ेगा, वहीं स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ाए जाने से नई पीढ़ी को नैतिक मूल्यों की शिक्षा मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे यह फैसले उत्तराखंड को एक मजबूत और आत्मनिर्भर राज्य की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV