UP Hamirpur News: एजुकेटर भर्ती के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया जोरदार प्रदर्शन
Anganwadi workers reached the Collectorate and staged a strong protest against the recruitment of educators
UP Hamirpur News: हमीरपुर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगो को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाअधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी का वेतन 18 हजार और सहायिका का वेतन 9 हजार रुपये करने की मांग की है अपनी मांगों को लेकर सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रदर्शन में शामिल हुई।
हमीरपुर जिले में आज आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ जिले की आंगनबाड़ी व सहायिका पद पर तैनात महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी महिला कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान अपनी मांग रखते हुए बताया कि, बच्चों को शिक्षा देने हेतु नई एजुकेटर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए आंगनबाड़ी और सहायिकाओं का वेतन बढ़ाये जाने की मांग की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि विभाग के कार्यों सहित उनसे अन्य विभाग के भी कार्य कराए जाते हैं जिसको लेकर उनका मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए।