ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

जैश का एक और आतंकी हबीबुल(Habibul) गिरफ्तार, पाक-अफगानिस्तान के हैंडलर्स के संपर्क में था

लखनऊ। यूपी एटीएस(UP ATS) को प्रदेश में देश विरोधियों गतिविधियों में शामिल लोगों को शिंकजा कसने में एक और बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने जैश-ए-मुहम्मद के एक और आतंकी कानपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आतंकी नाम हबीबुल(Habibul) इस्लाम उर्फ सैफुल्ला है। वह पाकिस्तान व अफगानिस्तान केआतंकी संगठनों से जुड़ा था और आतंकवादियों के आकाओं से मिलने के लिए जल्द ही पाक जाने की फिराक में था। दो दिन पूर्व सहारनपुर से उसके सहयोगी नदीम को पकड़ा गया था।

यह भी पढेंः जम्मू कश्मीर में अब तक 12 कर्मचारी-अधिकारी बर्खास्त, आतंक और आंतकवादी बर्दाश्त नहीं होंगे

यूपी एटीएस के अधिकारियों को कहना है कि सहारनपुर के गंगोह से पकड़े गये जैश-ए-मुहम्मद के संदिग्ध आतंकी नदीम(terrorist Nadeem) के हुई पूछताछ में मिला जानकारी के बाद हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को कानपुर के सैय्यदबाड़ा से पकड़ा गया है। वह फतेहपुर से कानपुर आया था। कानपुर फील्ड यूनिट ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया है। हबीबुल वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर था। वह अब तक 50 से अधिक वर्चुअल आईडी बना चुका है।

एटीएस की कानपुर फील्ड यूनिट का कहना है कि हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आईडी(virtual ID) बनाने का एक्सपर्ट है। वह अब तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकवादियों को कई दर्जन वर्चुअल आईडी उपलब्ध कराता चुका है। इतना ही नहीं कट्टर पंथी सैफुल्ला ने सहारनपुर से गिरफ्तार आंतकी नदीम को भी चाकू चलाने की ट्रेनिंग दी थी। हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला सोशल मीडिया के प्लेटफार्म टेलीग्राम, व्हाट्अप, फेसबुक मैसेंजर से पाकिस्तान व अफगानिस्तान के हैंडलरों(handlers) से बात करता था। यूपी एटीएस उसके द्वारा प्रयोग की जा रही सोशल साइट्स के माध्यमों से उसके आतंकी योजनाओं बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button